आंवला। आज भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह ने समस्त कार्यकर्ताओं को लेकर आंवला के उप-जिलाअधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन के माधयम से उन्होने कहा कि वाहन चालको पर लगे बेबुनियादी कानून को तुरन्त हटाया जाये क्यूकि इस कानून कि वजह से पूरे भारत वर्ष के वाहन चालको मे रोष व्यक्त है तथा इस कानून कि डर कि वजह से आयात और निर्यात मे बाधा उत्पन हो रही है।
इस कानून के डर से भारत वर्ष के समस्त चालको पर बुरा प्रभाव पड़ा है, कोइ भी वाहन चालक यह नहीं चाहता कि इन्सान् तो इन्सान् जानवर तक का एक्सीडेंट करने से बचाता है बल्कि एक छोटे से छोटे जानवर की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम मे डालदेता है।
जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह ने कहा कि यदि यह कानून बापस नही लिया जाता हैं तो आने वाले समय मे किसान यूनियन कि ओर से रेल रोको अभियान चलाया जायेगा भारतीय किसान यूनियन के अन्य
कार्यकर्ताओं मे रमेश पाल सिंह , हरी शंकर गेंदनलाल, गंगा सिंह, मोतीराम आदि मौजूद रहै।