बहेड़ी। दरअसल आपको बता दें कि मुड़िया तहसील बहेड़ी के समीप टोल प्लाजा लगा हुआ है जिसको लेकर राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ के पदाधिकारीयों ने टोल प्लाजा को बंद कराने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी को सौंपा।
राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ के उपाध्यक्ष राज कमल सिंह ने बताया कि नियम के विरुद्ध जाकर दो वर्ष पूर्व 42 किलोमीटर पर मुड़िया तहसील बहेड़ी के पास दूसरा टोल प्लाजा लगा दिया है जबकि परिवाहन मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी के कथन के अनुसार एक रोड पर 60 किलोमीटर तक दूसरा टोल प्लाजा नहीं लग सकता, इस टोल प्लाजा के लगने से अवैध बसूली की जा रही है जिससे किसान और आम जनता बहुत परेशान है कभी भी बहुत बड़ा जन आंदोलन हो सकता है जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में डॉ देव हंस जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष, सरदार जैल सिंह सांसद प्रतिनिधि, ओमकार, प्यारेलाल, वसिम, राजीव कुमार आदि लोग मौजूद रहे।