बरेली। बरेली जिले की 24 ग्राम पंचायतों में सड़क, नाली और खड़ंजा के नाम पर लाखों रुपये जिले के कई प्रधान डकार गए। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के आदेश के बाद सत्यापन में गांवों की हकीकत सामने आ गई। अब प्रधानों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उनसे रिकवरी की जाएगी। रिकवरी न देने वाले प्रधानों को जेल भी हो सकती है। बरेली के 24 ग्राम प्रधानों से 834,377 रुपये की वसूली होगी। सात दिन में धनराशि जमा न करने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
साल 2010-11 की ऑडिट का निस्तारण न होने पर प्रधानों के नाम डीएम की ओर से नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में ईधजागीर की शमां परवीन से 8,454 रुपये, फतेहगंज पश्चिमी की ग्राम पंचायत खजुरिया की धनदेई से 28,309, नवाबगंज ब्लॉक के बिथरी के द्वारिका प्रसाद से 22,220, रिछौला ताराचंद की तारावती से 12,125, मिलक अलीनगर के दिलवर अली से 54,000, रसूला तालिब हुसैन की गुड्डी से 53,250, रिछौला किफायतुल्ला की यासमीन से 61,750, दुआवट के हिसामुद्दीन से 20,000, शाहपुरजी सुखसराय की शंकुतला देवी से 25,535, गेला टांडा के चंद्रसेन से 16,129, हरदुआ किफायतुल्ला की रीमावती से 74,156, प्रेमपुर मुरारपुर की मनोरमा देवी से 29,535 रुपये की वसूली लिखी हुई है।
इसी के साथ नवाबगंज ब्लॉक के सतुईया खुर्द ग्राम पंचायत के तत्कालीन प्रधान शमशुल हसन से 31,064 रुपये, कमुआ के राजेंद्र कुमार से 15,265, संतोषपुर में प्रताप सिंह से 21,105, हरहरपुर मटकली की शहजादी बानो से 97,040, भोजीपुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत महेशपुर शिवसिंह के राधेश्याम से 1,57,780, अटापट्टी जनूबी के वीरपाल से 13,101, नवाबगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत सतुईया कला की हीराकली से 4,330, खंजनपुर खंजनिया के जगदीश से 15,919 रुपये वसूली होनी है।
डीपीआरओ बरेली धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानों को वसूली के लिए नोटिस भेजे गए हैं। वित्तीय वर्ष 2011-12 में भोजीपुरा ब्लॉक के कलारा के प्रधान रहे सत्यपाल से 8217 रुपये, कमुआ मकरुका की नत्थो देवी से 15,143, क्यारा की बुखारा की मुन्नी देवी से 44,950 रुपये, नवाबगंज के मुड़िया तेली की चंपा देवी से 5,000 रुपये की वसूली के आदेश हुए हैं,सभी आरोपियों से सख्ती से वसूली की जाएगी।