बरेली। अधिवक्ता परिषद ब्रज, बरेली इकाई की माह जनवरी की मासिक बैठक आज मीडिया प्रभारी उन्मुक्त संभव शील के हरुनगला स्थित प्रतिष्ठान जय शीला गार्डन में जिला अध्यक्ष अनुज कांत सक्सेना की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक का संचालन महामंत्री विनोद बाबू कनौजिया ने किया, इस अवसर पर प्रदेश मंत्री शंकर सैनी का सारगर्भित उद्बोधन प्राप्त हुआ।
सह मीडिया प्रभारी राजीव वर्मा एडवोकेट ने बताया कि श्री सैनी ने जिला इकाई बरेली के किए गए कार्यों एवं गतिविधियों की समीक्षा की, उन्होंने आगामी कार्यक्रमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां/ निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद मम्मा, पूर्व अध्यक्ष बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीश मेहरोत्रा, संरक्षक ईश्वरी प्रसाद वर्मा, पूर्व डीजीसी क्राइम/संरक्षक राजेश यादव एडवोकेट, पूरन लाल प्रजापति, डीजीसी क्राइम सुनीति पाठक की गरिमामयी उपस्थित रही।
मासिक बैठक पश्चात खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारीगण, सदस्यगण परिवार सहित व नगर कार्यवाह डा. श्री विमल यादव, सह नगर कार्यवाह आलोक प्रकाश व वन व पर्यावरण मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना उपस्थित रहें। इस अवसर पर परिजनों ने खेलकूद में भाग लेकर मनोरंजन किया।