गांवों में किसानों ने रैली निकालकर SDM को दिया ज्ञापन,

सोयाबीन के भाव 6 हजार रुपए क्विंटल करने की मांग, रैली में कई किसान सोयाबीन के पौधे लेकर शामिल हुए,

सोयाबीन के घटते दामों को लेकर किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। आज क्षेत्र के किसानों ने वाहन रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन दिया तथा सोयाबीन के भाव बढ़ाने की मांग की। रैली क्षेत्र के ग्राम काछीबड़ौदा, ग्राम कारोदा, धमाना बेगंदा खेरवास पंचकवासा बामनसुता कंकराज बालोदा ढोलाना कला पालीबबड़ौदा कठोडिया छोटा जवासिया से सभी किसान भाई बाइक रैली लेकर चौपाटी पर एक साथ एक कट्ठा होकर बदनावर नगर में घूमने के बाद रैली एसडीएम कार्यालय गई। जहां पर एसडीएम दीपक चौहान को ज्ञापन दिया गया।

किसानों ने दिए ज्ञापन में बताया कि 2014 के समय जो सोयाबीन के भाव थे वही भाव अब हो गए हैं। जबकि महंगाई कई गुना बढ़ चुकी है। इसलिए सोयाबीन के दाम भी बढ़ाया जाए। किसानों ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, कृषि यंत्र, कीटनाशक दवाइयां आदि चीजों के दाम काफी बढ़ चुके हैं। किंतु 10 साल पहले के भाव अब सोयाबीन के वापस हो गए हैं। ऐसे में किसानों को सोयाबीन की खेती घाटे की खेती साबित होने लगी है। इसलिए सोयाबीन का दाम 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल किया जाए। किसानो ने कहा कि अगर सरकार जल्द भाव नही बढ़ाएगी तो किसान आंदोलन करेंगे। इस मौके पर रैली में शामिल कई किसान अपने खेतों में लगी सोयाबीन के पौधे को लेकर भी आए तथा हाथों में तख्तियां लेकर भाव बढ़ाने की मांग की। किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!