प्रशासन मौन सड़क पर दुकान लगा कर व्यापारी बना डॉन
रिपोर्टर पीयूष राठौड़ जिला ब्यूरो अलीराजपुर (बड़ी खट्टाली)
बरेली। नेशन डेवलपमेंट यूथ फ़ाउन्डेशन के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति एवम गुरु गोविंद जयंती के उपलक्ष्य में खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन बदायूं रोड सुभाष नगर चुंगी पर किया गया।
दुकानदार अगर सड़कों पर समान एवं आदि सड़क पर दुकान लगाना बंद कर दे तो ग्राम के मुख्य मार्ग ट्रैफिक जाम की समस्या से काफी हद तक मुक्त हो जाए बाजार में छोटी बड़ी सभी प्रकार की दुकान होती है छोटे दुकानदार दुकान का दायरा बढ़ाने के लिए दुकानों को सड़क तक सजा लेते हैं छोटी दुकानों के लगते ही पास की बड़ी दुकान वाले को लगता है कि इससे उसकी दुकान ढक गई इसलिए छोटे दुकानदार की होड़ वह भी सड़क पर दुकान सजा लेता है
15 से 20 फीट की गहरी दुकान होने के बाद भी गांव में दुकानदार 3 से 4 फीट सड़क पर पक्का या लकड़ी का टाका लगकर दुकानों को लगाते हैं गांव में यह परंपरा बन चुकी है दो फीट से शुरू हुई है परंपरा वह प्रशासन की उदासीनता ने इसे चार से पांच फीट तक कर दिया परिणाम गांव के मुख्य मार्ग पर पैदल चलना भी कभी कभी दुर्लभ हो जाता है
हाथ ठेला ऑटो और चार पहिया वाहन बाजार में पहुंचते ही होने लगता है ट्रैफिक जाम प्रशासन को ईस और ध्यान देना होगा एवं व्यापारियों की दुकानों को पीछे करवाना होगा तभी ट्रैफिक व्यवस्था सुधर सकती है