रिंगनोद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आई माता प्रकटोत्सव


रिंगनोद । क्षत्रिय सिर्वी समाज ने धूमधाम से मनाया आईमाता प्रकोटोउतव।

नगर एवं आसपास के क्षेत्र से क्षत्रिय सिर्वी समाज ने भादवी बीज श्री आईमाता एवं बाबा रामदेव प्रकट उत्सव धूमधाम से मनाया प्रातः से ही समाज जनों द्वारा ढोल के साथ कुलदेवी योगमाया को गादीपाठ चढ़ाकर मन्दिर के शिखर की ध्वजा चढ़ाई बाबा रामदेव को पोषक चढ़ाई।युवाओं द्वारा बैलगाड़ी पर माता जी की सुंदर एवं आकषर्ण झाँकी बनाई जिसमे योगमाया की गादी एवं आईमाता का चित्र रख कर गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में बेंड के साथ युवतिय गरबा नृत्य करती चल रही थी ढोल के साथ महिलाए पारम्परिक नृत्य एवं युवा पैरों में घुंगरू जोड़ बांधकर परम्परागत ड्रेसकोड में स्वागत नृत्य करते हुए चल रहे थे गाँव के मोहल्लों को फुलो से सज्जित कर रंगों से रंगोलियां बनाई शोभायात्रा में महिलाओं द्वारा माता जी का पूजन के पुष्पवर्षा कर स्वागत किया शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई और श्री योगमाया मन्दिर चौक में समापन हुआ वही माताजी की आतिशबाजी के साथ महाआरती उतारकर महाप्रसादी के रूप में सामाजिक सहभोज का आयोजन हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!