कियोस्क सेंटर एवं मारुति शोरूम से नगदी चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टर पवन राठौर सरदारपुर

कियोस्क सेंटर एवं मारुति शोरूम से नगदी चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कर्ज चुकाने के लिए चोरी करता था आरोपी

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार के निर्देशन में सरदारपुर अनुभाग में लगातार चोरी लूट एवं संपत्ति संबंधित घटनाओं का खुलासा कर उनके आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है इसी क्रम में एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन में राजगढ़ थाना प्रभारी श्री संजय रावत के नेतृत्व में राजगढ़ पुलिस टीम को चोरी के आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

➡️विगत दिनों राजगढ़ थाना क्षेत्र में SBI बैंक कियोस्क नगर पालिका काम्पलेक्स मे दिनांक 13.07.2024 व 14.07.2024 की मध्य रात्रि में दुकान का शटर उचकाकर एवं दिनाक 29.08.2024 व 30.08.2024 की मध्य रात्रि मे अज्ञात चोर द्वारा मारुति शोरुम का शटर उचकाकर व लाक तोडकर शोरुम के अन्दर घुसकर दोनों स्थानों से नगदी चोरी की गई थी। दोनों घटनाओं पर 1.अप.क्रमांक 291/2024 धारा 305,331(4) एवं अप.क्रमांक 337/2024 धारा 331(4),305(a) बीएनएस-2023 का अज्ञात आरोपी के विरूध्द पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना के दौरान पुलिस को CCTV फुटेज प्राप्त हुए थे। सदिग्ध की सी.सी.टी.वी फुटेज के आधार पर पतारसी की गई । आरोपी प्रेमसिह पिता बालसिह भाबोर जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम आमलिया फलिया कोतवाली झाबुआ को दिनांक 09-09-2024 को घटना दिनांक को पहने हुए कपड़ों के आधार पर पकडा गया एवं विस्तृत पूछताछ पर दोनों घटनाओं का खुलासा हुआ

➡️ वारदात का तरीका

आरोपी प्रेमसिह पिता बालसिह भाबोर जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम आमलिया फलिया कोतवाली झाबुआ बस में बैठकर झाबुआ से राजगढ़ आता था एवं दिन भर रेकी करता था। रेकी में आरोपी द्वारा ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाता था जहां पर नकदी लेनदेन होता है और फिर रात्रि में ऐसे शटर लगे हुए शोरूम एवं दुकानों की शटर उचकाकर आरोपी नगदी लेकर सीधे गुजरात निकल जाता था। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने एवं अत्यधिक कर्ज होने के कारण आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देता था।

➡️ बरामद मशरूका
आरोपी प्रेमसिह को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 291/2024 धारा 305,331(4) बीएनएस मे नगदी 14400 रु एंव अपराध क्रमांक 337/2024 धारा 331 (4) ,305 (ए) बी.एन.एस. मे नगदी 4000रु कुल 18400 रूपए एवं दस्तावेज बरामद किए गए एवं आरोपी को माननीय न्यायालय सरदारपुर पेश किया गया है । प्रकरण मे विवेचना जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!