रिपोर्टर दिपक डोडिया
ग्राम कारोदा में आज बालाराम जी की झांकी सजा कर निकाली गई और बलराम जी के हल की एक झांकी अलग से सजाई गई जिसमे हल को सजाया गया बैंड बाजो से संगीत मय झांकियां निकाली जहां गांव के सभी नागरिक उपस्थित रहे |
हिन्दू धर्म में भगवान श्री कृष्ण और उनके बड़े भाई बलराम जी की उपासना का विशेष महत्व है. बता दें कि प्रत्येक वर्ष भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन बलराम जयंती पर्व मनाया जाता है. इस दिन को बलराम जी के जनमोत्स्व के रूप में मनाया जाता है. मान्यता है कि इस विशेष दिन बलदाऊ जी उपासना करने से और उनके स्तुति का पाठ करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है