रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट
राष्ट्रीय पोषण माह अभियान
दिनांक 10.9.2024 ग्राम गुमानपुरा
समस्त आंगनबाड़ी गुमानपुरा
राष्ट्रीय पोषण माह अभियान 2 सितंबर 2024 के अंतर्गत बच्चों एवं गर्भवती तथा धात्री महिलाओं को बुलाकर राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के व्यंजन एवं पोषण से परि पूर्ण हरी सब्जियां एवं टेक होम राशन के अलग-अलग व्यंजन बनाकर समझाइए दी गई। जिससे कुपोषण एवं एमिनिया को दूर किया जा सके। तथा आयरन से परिपूर्ण आहार एवं पोषक तत्वों से युक्त भोजन करने की समझाइए दी गई। इस दौरान ग्रामीण जान भी उपस्थित थे उनको भी समझाइए दी गई साथ ही। समय पर आंगनवाड़ी में महिला बाल विकास द्वारा अनेक गतिविधि की जाती है तथा प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी एवं बच्चों के विकास संबंधी भी जानकारियां प्रदान कि गयी। साथी आंगनवाड़ी में मां एवं बच्चों एवं धात्री महिलाओं का आहार पोषण एवं देखभाल संबंधी कार्य एवं गतिविधि की जाती है तथा उनको आंगनबाड़ी के द्वारा टेक होम राशन का वितरण भी किया जाता है। जिससे कि महिलाओं में एवं बच्चों में कुपोषण एवं एमिनिया कि सभी को दूर किया जा सके। तथा स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा भी प्रधान की गई ।इस दौरान गांव गुमानपुरा के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एवं पर्यवेक्षक श्रीमती पवन सोलंकी उपस्थित थी