शातिर झपटमार गैंग का हुआ पर्दाफाश

सरदारपुर से पवन राठौर कि रिपोर्ट

आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कीमती 50 हजार, 16 हजार रुपए नगद कुल 66 हजार का मशरूका बरामद किया गया

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमारसिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार जिला धार के निर्देशन एवं श्रीमान आशुतोष पटेल, एसडीओपी सरदारपुर के मार्ग दर्शन में लूट/चोरी जैसे अपराधों पर रोकथाम के लिये लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

घटना दिनांक को फरियादीया व उसके मामा का लडका अनम दादी सीताबाई को मिलने के लिये ग्राम भानगढ जा रहे थे तभी न्यू टेंलेंड स्कूल राजगढ के आगे भानगढ रोड ग्राम भानगढ पहुचे कि पीछे से एक मोटर सायकल पर तीन बदमाश आये और फरियादीया के हाथ की अंगुली में पहनी अंगुठी एवं नगदी 2000/-रूपये झपटकर भाग गये, जिस पर थाना सरदारपुर पर अपराध क्रंमाक 253/2024 धारा 304(2) बी.एन.एस. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों ने एक ही दिनांक में थाना काली देवी झाबुआ एवं थाना सरदारपुर क्षेत्र में घटनाएं की थी जिसके लिए थाना काली देवी एवं थाना सरदारपुर दोनों थानों की पुलिस टीम पतारसी कर रही थी।
अनुसंधान के दौरान आरोपी जितेन्द्र पिता भुवानसिंह अनारे जाति भील उम्र 18 साल निवासी घोर टाण्डा को दिनांक 09/09/2024 को फार्मल गिरफतार किया गया एवं आरोपी जितेन्द्र के मेमो में बताया कि घटना में झपटी गई सोने की अंगुठी को राह चलते व्यक्ति को 16 हजार में बेचना बताया व उक्त रूपये व घटना में प्रयुक्त एक स्पेलेन्डर मो.सा. बिना नंबर की ताराघाटी रोड जंगल में छिपाकर रखना बताया बाद आरोपी जितेन्द्र के मेमो के आधार पर आरोपी जितेन्द्र के कब्जे से नगदी 16 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की एक स्पेलेन्डर मोटर सायकल किमती 50 हजार रूपये की जप्त की गई एवं आरोपी जितेन्द्र को न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में कुल 2 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं एवं एक आरोपी फरार है।

➡️ जप्त मश्रुका:- आरोपी जितेन्द्र अनारे के कब्जे से नगदी 16 हजार रूपये व एक स्पेलेन्डर मोटर सायकल किमती 50000 रूपये की जप्त किये गये, जो कुल मश्रुका किमती 66 हजार रूपये।

➡️ जप्त मश्रुका:- आरोपी मुकेष पिता धुदंरा उर्फ धन्देरा अलावा के कब्जे से नगदी 01 हजार रूपये की जप्त किये गये। (पुर्व में दिनांक 08/08/2024 को जप्त किये गये थे)

➡️ गिरफ्तार आरोपी:-
(1) मुकेष पिता धुदंरा उर्फ धन्देरा अलावा जाति भील उम्र 27 साल निवासी ग्राम कालीदेवी थाना टाण्डा(पुर्व मे गिर.दिनांक 08.08.2024)
(2) जितेन्द्र पिता भुवानसिंह अनारे जाति भील उम्र 18 साल निवासी घोर टाण्डा(गिर.दिनांक 09.09.2024)

➡️ आपराधिक रिकार्ड:-
क्रं. थाना अप.क्र. धारा
1 कालीदेवी जिला झाबुआ 204/2024 304(2) बी.एन.एस.
2 सरदारपुर 253/02.0.2024 304(2) बी.एन.एस.

➡️ शेष फरार आरोपी:-

  1. कलमसिंह पिता केसू भील निवासी ग्राम कालीदेवी थाना टाण्डा

➡️ इनकी रही सराहनीय भूमिका:- उक्त आरोपीं को पकड़ने में निरीक्षक प्रदीप कुमार खन्ना, उप.उप.निरी. भारतंिसह हटिला, निरी. नवलसिंह बघेल, सउनि मनोज परमार, प्र.आर. 643 सिरदार अजनार, प्र.आर. 182 मोहन गामड, म.प्र.आर. 853 पुजा पंवार, आर. 316 रमेष नायक, आर. 561 प्रताप डोडियार, आर. 453 प्रियतम, आर. 981 हरिषंकर बघेल की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!