पुलिस चैकी रिगंनोद, थाना सरदारपुर पुलिस द्वारा मासुम बालक के दर्दनाक कत्ल का किया पर्दाफाश, जन्म देने वाले पिता ने ही उतारा मौत के घाट

रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमारसिंह के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इन्द्रजीत बाकलवार, जिला धार के मार्ग दर्शन में एवं एसडीओपी सरदारपुर श्री आशुतोष पटेल के नेतृत्व में हत्या का हुवा पर्दाफाश दिनांक 10.09.2024 को फरियादी शेरू पिता ढूडला डूडवे जाति भीलाला, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम मालपुरिया, थाना सरदारपुर ने पुलिस चैकी रिगंनोद पर उपस्थित होकर सूचना दी की ‘‘सुखलाल पिता ढूडला डूडवे निवासी मालपुरिया ने अपने ही बेटे लालसिंह डूडवे को लकड़ी के पराणा से मारपीट कर गर्दन दबाकर हत्या कर दी है व हत्या करने वाला आरोपी पिता सुखलाल मौके से फरार हो गया है।’’ फरियादी की सूचना पर से थाना सरदारपुर पर अपराध क्र 303/2024 धारा 103 भा. न्या. सं. का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। सूचना पर से श्रीमान थाना प्रभारी महोदय निरीक्षक प्रदीप कुमार खन्ना एवं उनि जे सी निनामा व पुलिस चौकी रिंगनोद की टीम के द्वारा सूचना के तुरंत बाद ही पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुवे आरोपी सुखलाल पिता ढूडला डूडवे जाति भीलाला, उम्र 42 वर्ष, निवासी मालपुरिया को गिरफ्तार किया गया व आरोपी से पुछताछ कर घटनास्थल पर घटना मे प्रयुक्त लकड़ी के पराणे को जप्त किया गया है। आरोपी से पुछताछ पर से आरोपी सुखलाल द्वारा बताया गया कि मृतक पुत्र के द्वारा आरोपी पिता की बात नही मानी व आरोपी पिता का गला पकड़ लिया था इसी बात से नाराज होकर गुस्साए पिता सुखलाल ने अपने ही बेटे लालसिंह से लकड़ी के पराणे से मारपीट कर व गर्दन दबाकर निर्मम हत्या कर दी गई है। उक्त आरोपी सुखलाल पुर्व मे भी मृतक बबलु पिता दयाराम भील, निवासी रिगंनोद की हत्या के जुर्म मे जेल जा चुका है जिसके संबंध मे थाना सरदारपुर पर अपराध क्र 202/2017 धारा 302 भादवि का पंजिबद्ध किया गया था।

➡️गिरफ्तार आरोपी:- सुखलाल पिता ढूडला डूडवे जाति भीलाला, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम मालपुरिया, थाना सरदारपुर

➡️मृतक:- लालसिंह पिता सुखलाल डूडवे जाति भीलाला, उम्र 16 वर्ष, निवासी ग्राम मालपुरिया, थाना सरदारपुर

➡️इनकी रही सराहनीय भूमिका:- उक्त आरोपीं को पकड़ने में उनि जे सी निनामा, सउनि दशरथसिंह चैहान, प्रआर 649 गज्जुलाल वसुनिया, प्रआर 810 बच्चुसिंह चैहान, आरक्षक 397 योगेश निगवाल, आरक्षक 395 दिलीप बघेल, आरक्षक 488 शिवजी जी, आरक्षक 1067 अशोक, आरक्षक 702 गोरसिंह की सराहनीय भूमिका रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!