रिपोर्टर दिपक डोडिया
बदनावर के ग्राम कारोदा से बदनवार मार्ग में जगह जगह बड़े बड़े गड्डे ओर बेगंदा से कारोदा के बीच तो बहुत ज्यादा रोड की हालत बहुत ही खराब स्थति में है यहां के रहवासीयों और आस पास के सभी लोगो का बदनावर जाने के लिए यह मुख्य मार्ग हैं यह रास्ता धार और उज्जैन जिले से कनेक्ट हैं आवागमन में रोज ही हादसों का भय बना रहता है इस रोड़को अभी हाल कुछ महिनों पहले ही पी..डब्ल्यू.डी. द्वारा रोड का निर्माण और रिपेयर किया गया था जब रोड का कार्ये किया जा रहा था तब भी गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा था अधिकारीयों की सांठगाँठ से इस रोड पर कोई ध्यान और गुणवत्ताहीन कार्य करने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई थी उसके कुछ महिनों बाद यह घोटाला अब चीख चीख कर अपनी बात बता रहा है यहां आपको बड़े बड़े गड्ले और रोडकी स्थिति का अंदाजा घटिया निर्माण और घटिया रोड़ रिपेयर काम साफ साफ नजर आरहा है जबकि उक्त रोड कारोदा से लेकर बेगंदा धमाना मायाखेड़ी जवासिया सिलोदिया कल्याणपुरा पास के जिले उज्जैन की तहसील बड़नगर के कुछ गांव पिटलावदिया सुंदराबाद बालोदा कोरन बालोदा लक्खा खरसोद तक के लोग बदनावर मंडी जाते हैं पर रास्ते की बहुत ज्यादा हालत खराब प्रशासन का ध्यान नही हैं
लेकिन यहां के सरपंच और पटवारी इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रहें है जिससे आम नागरिकों को अपनी जिंदगी दाव पर लगा कर निकलना पड़ता है जब कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री डा.मोहन यादव जी द्वारा अनेक प्रकार प्रकार की ग्राम विकास योजनाएं लाई जा रही है उस के बाद भी ग्रामीण सड़क विकास के कार्य नहीं किए जा रहें है यहां के रहवासियों को एक लाचारी के साये में जीना पड़ रहा है बदनावर प्रशासन इस ओर कब ध्यान देगा और जिम्मेदारीयो से रोड कब सही होगा यह तक कि कारोदा से बेगंदा के बीच बहुत बड़े गड्डे ओर बेगंदा में तो रोड पर बड़ा सा गड्ढा और जहां पानी भरा रहता है और पानी भरे रहने से आस के घरों में मच्छर और बीमारी का भय बना रहता है डेंगू जेसी बीमारी हो सकती है
इस प्रकार कुछ दिनों पहले भी ख़बर लगाई जा चुकी पर अभी तक कोई असर नही पड़ा है