सरदारपुर से पवन राठौर कि रिपोर्ट
सरदारपुर तहसील कि सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रिंगनोद के बस स्टैंड क्षेत्र के सोसायटी प्रांगण मे हिंदू उत्सव समिति द्वारा दिनांक 7 से 17 सितंबर 2024 तक 10 दिवसीय भव्य रूप से मनाये जाने वाले गणेश महोत्सव के अंतर्गत 12 सितंबर गुरुवार को समरसता महायज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें सान्ध्य आरती के पुजारी विष्णु दत्त जोशी एवं क्षेत्र के प्रसिद्ध पंडित गिरिराज व्यास के सानिध्य में गांव के विभिन्न समाजों के परिजनों ने जोड़ों से सम्मिलित होकर श्री गणेश महायज्ञ में आहुति प्रदान की।
रिंगनोद के राजा गणेश की संध्या आरती में श्री शिव भक्त भजन एवं सुंदरकांड मंडल के सदस्यों द्वारा गाए जाने वालीसंगीतमय महा आरती में हजारों की संख्या में गणेश भक्त एकत्रित होकर मंत्र मुग्ध होकर भक्ति आराधना में तल्लीन हो जाते हैं।
साथ ही बप्पा के 10 दिवसीय आयोजन में कुछ प्रमुख आयोजनों में भारत माता की आरती जिसका प्रतिवर्ष ग्रामीण जनों में बेसब्री से इंतजार रहता है वह आयोजन 15 सितंबर को ग्राम गौरव सम्मान के साथ राष्ट्रीयता से ओतप्रोत क्षेत्र की निजी स्कूलों के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
17 सितंबर को रिंगनोद के राजा गणेश को छप्पन भोग तथा शुद्ध देसी घी से निर्मित 5100 लड्डूओं का भोग लगाकर महा आरती एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा।
सामाजिक समरसता से ओतप्रोत इस आयोजन में तहसील एवं जिले के शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित होकर बप्पा की आरती में सम्मिलित होते हैं।