रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट
वीर तेजाजी पर्व रिंगनोद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तेजाजी दशमी की पूर्व संध्या पर मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत लड़ियों से सजाकर रतजगा का आयोजन रखकर भजनकीर्तन किए गये।
शुक्रवार सुबह से ही मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों की लंबी कतार बाबा के दर्शन पूजा वंदन एवं श्रीफल चढ़ाने हेतु अपना नंबर आने कि प्रतीक्षा में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ था।
दोपहर में गांव की प्रमुख गलियों से ढोल वादन एवं जयकारों के साथ बाबा के निशानों कि शोभायात्रा निकाली गई जिसका तेजाजी चौक मंदिर परिसर में पहुंचने पर समापन हुआ । मन्नतधारीयों तथा सर्पदंश से पीड़ित जानवरों, बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों की तातियां काटी गई। तेजा दशमी पर्व पर बाबा से मांगी गई मन्नते पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने मन्नते पूरी की। कृषक एवं व्यापारी सचिन हामड़ ने वीर तेजाजी महाराज से मांगी गई अपनी मुराद पुरी होने पर बालक को मिठाई बराबर तोलकर मन्नत पूरी की।
दिनभर धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनो के दौर जारी रहे।