आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस की सोशल मीडिया सेल कर रही मॉनिटरिंग, एसडीओपी आशुतोष पटेल ने कहा कि निर्देशों का पालन करते हुए शांति के साथ मनाएं त्यौहार, अफवाहों पर रखी जा रही नजर

सरदारपुर से पवन राठौर कि रिपोर्ट

अफवाह फैलाने वालों पर रखी जा रही है नजर

सोशल मीडिया सेल कर रही है लगातार मानिटरिंग

व्हाट्अप गुप के ग्रुप एडमिन रहें सतर्क, सजग एवं सावधान

बिना सोचे समझे एवं सत्यापित किए भ्रामक मैसेज ना करें फारवर्ड

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार श्री मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री इंद्रजीत बाकलवार के दिशा निर्देशो के पालन में आगामी त्यौहारों को लेकर जिला धार के अनुभाग सरदारपुर के सभी थानों ( सरदारपुर , राजगढ , अमझेरा ,राजौद ) पर थानों की टीम द्वारा आगामी त्योहारों को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाकर लगातार मानीटरिंग की जा रही है।

                               

आवश्यक सूचना
  1. व्हाट्अप ग्रुप के सभी ग्रुप एडमिन सावधान एंव सजग रहें यदि किसी भी व्हाट्अप ग्रुप पर कोई अफवाह फैलाई जाती है या धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है तो सबंधित ग्रुप एडमिन प्राथमिक रुप से जिम्मेदार होंगे ।
  2. सोशल मीडिया पर चलाई जाने वाली तथ्यहीन खबरों,भ्रामक एंव गलत जानकारी को बिना सत्यापित किये फारवर्ड/ट्वीट/रीट्वीट/कमेन्ट ना करें।
  3. कोई भी व्यक्ति ना तो स्वंय किसी अफवाह का हिस्सा बने एवं यदि आपकी जानकारी मे कोई भी अफवाह, भ्रामक जानकारी आती है तो सबंधित थाने को त्वरित रुप से सूचना उपलब्ध करायें। सोशल मीडिया सेल के माध्यम से अनुभाग क्षैत्र के सभी व्हाट्अप ग्रुप , फेसबुक , ट्विटर एंव इंस्टाग्राम पर कड़ी नजर रखी जा रही है आप सभी से अनुरोध एंव अपील है कि शासन द्वारा जारी निर्धारित दिशा निर्देशो का पालन करते हुए एंव साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुवे सभी त्योहारों का आयोजन करे एंव त्यौहारो का हिस्सा बने ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!