
वीर तेजाजी पर्व कारोदा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तेजाजी दशमी की पूर्व संध्या पर मंदिर परिसर को आकर्षक अखाड़े से धूम धाम से मनाया जिसमे सभी ग्रामीण जन जहां जवान एवम बुजुर्ग सभी लोग अपना प्रदर्शन किया गया एवम पास के गांव सिलोदिया से भी निशान लेकर आए
शुक्रवार सुबह से ही मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों बाबा के दर्शन पूजा वंदन एवं श्रीफल चढ़ाने हेतु श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ था।
दोपहर में गांव की प्रमुख गलियों से ढोल वादन एवं जयकारों के साथ बाबा के निशानों कि शोभायात्रा निकाली गई जिसका तेजाजी चौक मंदिर परिसर में पहुंचने पर समापन हुआ । मन्नतधारीयों तथा सर्पदंश से पीड़ित जानवरों, बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों की तातियां काटी गई। तेजा दशमी पर्व पर बाबा से मांगी गई मन्नते पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने मन्नते पूरी की। कृषक एवं व्यापारी सचिन हामड़ ने वीर तेजाजी महाराज से मांगी गई अपनी मुराद पुरी होने दिनभर धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनो के दौर जारी रहे।
