ढोल ग्यारस पर्व रिंगनोद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजपूत समाज मंदिर, सीरवी समाज मंदिर, चार समाज श्री राम बड़ा मंदिर, चारभुजा मंदिर, राठौर समाज मंदिर एवं रविदास मंदिर से भगवान के झूलों को आकर्षक

रिंगनोद से पवन राठौर की रिपोर्ट

ढोल ग्यारस पर्व रिंगनोद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजपूत समाज मंदिर, सीरवी समाज मंदिर, चार समाज श्री राम बड़ा मंदिर, चारभुजा मंदिर, राठौर समाज मंदिर एवं रविदास मंदिर से भगवान के झूलों को आकर्षक सजाकर परंपरागत तरीके से रामदेव जी मंदिर से बस स्टैंड, मस्जिद चौक, नया बाजार, तिजोरी गली, राठौर मंदिर से होते हुए योग माया मंदिर आदि प्रमुख गलियों से शोभायात्रा निकाली गई। योग माया मंदिर परिसर पहुंचने पर भगवान कि जलवाई पूजन कार्यक्रम मंदिरों के प्रमुख पुजारीयो द्वारा विधि विधान से संपन्न करवाया गया।

भगवान के झूले का बस स्टैंड राजा गणेश पांडाल में पहुंचने पर हिंदू उत्सव समिति द्वारा क्षेत्र के प्रसिद्ध अखाड़ों पंडित मोतीलाल नेहरू व्यायाम शाला के उस्ताद सोनू फतरोड़ एवं बजरंग दल के उस्ताद दाऊ मौलवा को साफा पहनाकर शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। भगवान का पूजन कर पंडितों को सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत एवं प्रेस क्लब द्वारा पुष्प वर्षा कर पूजन किया गया।

डोल ग्यारस का पर्व रिंगनोद में प्रमुखता से धार्मिक वातावरण में मनाया जाता है। भगवान की शोभायात्रा में शामिल होने के लिए एवं क्षेत्र के प्रसिद्ध अखाड़ों द्वारा शोभा यात्रा के पूर्व घंटों तक हैरतअंगेज करतब को देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्तजन बस स्टैंड क्षेत्र एवं रामदेव जी चौक में एकत्रित होते हैं। भगवान के झूलो का समाज प्रमुखों के घर पर रात्री में पहुंचने पर विश्राम होकर भगवान की कथा पूजा का आयोजन होता है। आरती पश्चात महाप्रसादी का आयोजन देर रात्रि तक जारी रहता है। डोल ग्यारस पर्व पर शांति व्यवस्था बनाने हेतु रिंगनोद चौकी प्रभारी जगदीशचंद्र निनामा दलबल के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!