संवादाता प्रभुलाल मुकाती
चिराखान।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर में डोल ग्यारस का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। दोपहर पश्चात राम मंदिर के झुले के साथ चल समारोह निकाला गया। इसमें नगर ही नहीं आस पास के गांवों के श्रद्धालु भी खासे उत्साहित नजर आये ।सबसे पहले नदी पर भगवान का सामुहिक स्नान पूजन हुआ फिर देवताओं को नगर भ्रमण आरंभ हुआ। चल समारोह मे डि.जे.पर धार्मिक भजनों पर श्रृद्धालु खुुब थिरके व युवा धर्म ध्वजा लेकर आगे चल रहे थे । चल समारोह मे झुले मे विराजमान होकर जब भगवान निकले तो लोगों ने भगवान की हर घर पर श्रीफल, फल-फूल व अन्नदान कर खोल भराई गई। परंपरानुसार भगवान के झुले को भक्तो के घर पर रात्री विश्राम कराया गया जिसके लाभार्थी कमलसिह सांकला रहे। नगर भ्रमण के पश्चात श्री सांकला के निवास स्थल पर महाआरती की गई तत्पश्चात महाप्रसाद वितरित की गई व रात्रि जागरण कर भजन संध्या का आयोजन कर भगवान को झुले मे झुलाया गया। चल समारोह में बड़ी संख्या मे श्रृद्धालु शामिल हुए।
14CHN-01चिराखान मे चल समारोह के साथ भगवान का झुला निकाला गया।