
संवाददाता अनुप जायसवाल बदनावर
इस अवसर पर विद्यालय के विधार्थियो ने हिंदी विषय के महत्व बताते हुए कविताएं प्रस्तुत की । संस्था प्राचार्य डॉक्टर विक्रम पाटीदार ने हिंदी दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि वर्तमान युग में हिंदी की बिंदी का परचम लहराना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है । क्योंकि आज हम देख रहे हैं हिंदी की अस्मिता कहीं ना कहीं कम होती नजर आ रही है । हमारी इस भारतीय और भागीरथी संस्कृती को जीवित एवम पोषित रखने का कार्य हिंदी के अलावा कोई और भाषा कर ही नहीं सकती है क्योंकि हम भारतीयों के रक्त में हिंदी प्राचीन काल से घुली मिली हुई है एवं हिंदी की कई उप बोलियां भी है, जो हिंदी को एक सशक्त भाषा का रूप प्रदान करती है ।यदि हमें हमारी संस्कृति सभ्यता और भारत जैसे देश की अखंडता को जीवंत बनाए रखना है तो हमें हिंदी को भी उतना ही महत्व देना पड़ेगा जितना हम नवीन और आधुनिक भाषाओं को दे रहे हैं।
उप प्राचार्या श्रीमती प्रियंका शर्मा ने भी संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे । 6यह जानकारी शिक्षक राम श्रीवास्तव ने प्रदान की।