रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट
श्री मान पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इंद्रजीत बाकलवार , जिला धार के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी सरदारपुर श्री आशुतोष पटेल के नेतृत्व में कानून व्यवस्था का पालन एवं अपराधों पर नकेल कसने के लिए 15 सितंबर रविवार को राजगढ़ कुक्षी रोड़ तारा घाटी भैरव घाट में बिना हेलमेट के दो पहिया वाहनों पर तथा बिना सीट बेल्ट के कार चालको पर पुलिस चौकी प्रभारी रिंगनोद जगदीशचंद्र निनामा के दिशा निर्देशन में एएसआई टी . एस . जमरा, प्रधान आरक्षक गज्जूलाल , आरक्षक दिलीप बघेल, अशोक, विनोद के द्वारा चालानी कार्रवाई की गई ।
जिसमें रिंगनोद पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग में 25 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई करके 11700 रूपये समन शुल्क वसूला गया।
