धार श्री गुजराती रामी माली समाज नवयुवक साख सहकारी संस्था मयार्दित नौगांव, धार की बावीसवीं वार्षिक साधारण सभा दिनांक 15/09/2024 को संस्था अध्यक्ष मोतीलाल चावड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई है। जिसमें मुख्य अतिथि श्री शैलेश नीमा अध्यक्ष वल्लभ वैष्णव साख सहकारी संस्था, धार विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा महेश बोड़ाने, श्री मुकेश मकवाना (अध्यक्ष श्री गुजराती रामी माली समाज नौगांव, धार), तथा संस्था संचालक मण्डल एवं संस्था सदस्यों की उपस्थिति में सभा का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण किया। संस्था अध्यक्ष श्री मोतीलाल चावड़ा ने स्वागत भाषण एवं संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा संस्था की प्रगति पर समस्त संचालक मण्डल एवं संस्था के 2,100 माननीय सदस्यों को बधाई दी गई। संस्था सचिव ने अपने उद्धबोधन में कहा कि संस्था द्वारा आनलाईन ट्रांजेक्शन व आनलाईन ऐप्लीशन की सुविधा उपलब्ध कर दी गई हैं जिससे लेन-देन का कार्य और भी आसान हो जावेगा। संस्था उपाध्यक्ष श्री गेन्दालाल टाकोलिया ने संस्था की उन्नति एवं आगामी कार्य योजना पर प्रकाश डाला। संस्था प्रबंधक श्री रामगोपाल दयाल ने वर्ष 2023-24 का आय व्यय पत्रक एवं प्रस्तावित बजट (2024-25) का वाचन किया। मुख्य अतिथि श्री शैलेश नीमा ने अपने उद्धबोधन में संस्था के उद्धेश्य एवं नियमों से अवगत करवाया एवं सदस्यों के अधिकार, संचालकों के अधिकार से भी अवगत करवाया और संस्था की प्रगति पर प्रकाश डाला एवं संस्था के उज्वल भविष्य की कामना की। विशेष अतिथि श्रीमती नेहा बोडाने द्वारा संस्था की कायर्योजना की प्रशंसा की। समाज अध्यक्ष मुकेश मकवाना ने संस्था उन्नति पर समस्त संचालक मण्डल को बधाई दी। मेघावी विद्याथिर्यों एवं राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर विजेता खिलाड़ियों, उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्याथिर्यों को प्रसंशा पत्र एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। संस्था कमर्चारियों को एक माह का अतिरिक्त बोनस दिया गया। संस्था के आठ सदस्यों का स्वगर्वास होने से साधारण सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी।
आयोजित साधारण सभा में श्री मोतीलाल चावड़ा अध्यक्ष, श्री गेन्दालाल टाकोलिया उपाध्यक्ष, श्री पुरषोत्तम चौहान उपाध्यक्ष, श्री अंचल हारोड़ सचिव, श्री रामगोपाल दयाल कोषध्यक्ष/प्रबंधक, श्री अंकित चौहान सह सचिव, श्री प्रहलाद डोडिया उपकोषाध्यक्ष, श्री मनीष मकवाना बैंक प्रतिनिधि, श्रीमती उपासना चावड़ा जिला संघ प्रतिनिधि, श्री लक्ष्मीनारायण चावड़ा सहकारिता सलाहकार, श्रीमती अनिता चावड़ा उपभोक्ता प्रतिनिधि, संरक्षक श्री बाबुलाल चौहान, विधि सलाहकार श्री घनश्याम मकवाना, संचालक श्री चन्द्रशेखर चावड़ा, श्री हरिश चावड़ा, संस्था कमर्चारी श्री महेन्द्र चौहान, श्री राजेश चावड़ा श्री शंकरलाल परमार एवं संस्था के सम्मानिय सदस्य एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष, श्री पुरषोत्तम चौहान एवं सचिव श्री अंचल हारोड़ द्वारा किया गया। आभार संस्था श्रीमती उपासना चावड़ा जिला संघ प्रतिनिधि द्वारा किया गया।
सचिव
श्री गुजराती रामी माली समाज
नवयुवक सहकारी साख संस्था
नौगांव, धार
प्रति,
आदरणीय श्री संवाददाता महोदय