मुकेश (धनराज) राठौड़
धार (टाण्डा ) भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव के अंतर्गत नगर के प्राचीन नरसिंह मंदिर एवं श्री राम मंदिर पर विश्व पूज्य ग्रंथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है
कथा के दौरान भगवान कृष्ण के जन्म का प्रसंग आने पर समस्त श्रोतागण मस्ती में झूम उठे, नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की , हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयघोष से पूरा मंदिर गूंज उठा एक दूसरे को बधाइयां देते हुए भगवान को 56 भोग लगाकर आरती कर माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया
श्री नरसिंह मंदिर पर कथावाचक भागवत भूषण परम पूज्य मंगलेश्वर दास जी वैष्णव झकनावद वालों के मुखारविंद से एवं श्री राम मंदिर पर पंडित आशीष जी भारद्वाज के द्वारा कथा का रसपान कराया जा रहा है इस सात दिवसीय आयोजन में श्री कृष्ण जन्म रुक्मणी विवाह वामन अवतार कन्स वध सहित कई प्रसंग आऐ जिसे भक्तों ने बड़े उत्साह से मनाया
कथा का समापन 18 सितंबर के दिन भव्य शोभायात्रा के रूप में किया जाएगा जिसकी तैयारी भक्तों के द्वारा की जा रही है