मुकेश (धनराज) राठौड़ धार (टांडा)
नगर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम में दो जगह भागवत कथा का आयोजन रखा गया था। जिसमे श्रीनरसिंह मंदिर और श्रीराम मंदिर,में चल रही श्रीमद् भागवत कथा बड़ी धूम-धाम के साथ समापन हुआ, सभी ग्राम वासियों ने खूब आनन्द उठाए, तथा कथा समापन के पश्चात नगर में ढोल बैंड बाजो के साथ चल समारोह निकाला गया, नरसिंह मंदिर में कथा वाचक प. मंगलेश्वर दास महाराज जी तथा राम मंदिर में आशीष भारद्वाज जी के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया गया, चल समारोह में ग्राम के सभी भक्तगण उपस्थित रहे, भक्तो ने चल समारोह का खूब आनन्द उठाया, नगर के मुख्य मार्गो में जगह जगह फुलो से स्वागत व स्वल्पाहार कराकर स्वागत किया गया, वही जुलूस में बग्गी पर बैठे कथा वाचक प. मंगलेश्वर दास महाराज जी और आशीष भारद्वाज जी का नगर में जगह जगह भक्तो ने साल, श्री फल देकर किया स्वागत ,जुलूस, का शुभारंभ श्री नरसिंह मंदिर होकर नगर भ्रमण कर समापन हुवा।