“रिंगनोद के समीप गांव उन्डेढ क्षेत्र में दो दिनों के अंतराल में अज्ञात चोरों ने तीन ट्रांसफार्मरों मे तोड़फोड़ करके की आईल चोरी, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज”

रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट

रिंगनोद के समीप गांव उन्डेढ में 16 सितंबर की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा विद्युत उपभोक्ता राजू पिता चमरिया के खेत से सिंचाई हेतु लगा 25 केवीए ट्रांसफार्मर में तोड़फोड़ करके उसमें से आईल चोरी कर लिया गया। उपभोक्ता द्वारा विद्युत कार्यालय पर आकर सूचना देने पर प्रशांत डोंगरे सहायक यंत्री तथा F.O.C. इंचार्ज यशवंत कर्मा सहायक लाईनमैन के द्वारा मौका निरीक्षण करने पर पाया गया कि क्वाईल तथा अन्य सामग्री बाहर नीचे जमीन पर पड़ी है एवं ट्रांसफार्मर से आईल की चोरी की गई है।

घटना के दूसरे दिन फिर से समीप के कृषक भुवान पिता बाथु के खेत में लगे 63 केवीए एवं 100 केवीए ट्रांसफार्मरों को अज्ञात चोरों .द्वारा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त करके उसमें से आईल तथा अन्य सामग्री चोरी कर ली गई, जिसका भी सहायक यंत्री प्रशांत डोंगरे म.प्र.वि.वि.कं.लि.रिंगनोद एवं F.O.C.इंचार्ज यशवंत कर्मा द्वारा मौका पंचनामा बनाकर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस चौकी रिंगनोद प्रभारी जगदीश चंद्र निनामा ने बताया कि उपभोक्ता एवं विद्युत कार्यालय से जानकारी के आधार पर अज्ञात चोरों द्वारा विद्युत उपकरणों पर की गई तोड़फोड़ एवं आईल चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!