संवाददाता अनुप जायसवाल बदनावर
बदनावर। इस वर्ष भी फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा नवरात्रि में विशाल चुनरी कलश यात्रा निकालने की शुरुआती तैयारी चालू हो गई है। इस बार भी नवरात्रि में 8 अक्टूबर मंगलवार पंचमी को सुबह 10 बजे 555 फीट लंबी चुनरी कलश यात्रा श्री बैजनाथ महादेव मंदिर से मां एकवीरा देवी धाम तक बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली जाएगी।
फ्रेंड्स ग्रुप के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता ने बताया कि कलश यात्रा निकालने का यह नौवां वर्ष है। कलश यात्रा मंदिर पहुंचने के बाद एकवीरा देवी को चुनरी चढ़ाई जाएगी। बाद में आरती कर महाप्रसादी का वितरण होगा।
फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा इस वर्ष भी दशहरा पर महाप्रसादी बांटी जाएगी। प्रसादी बांटने का यह तीसवां वर्ष है। गुप्ता के साथ ही अश्विन पाटीदार, दीपक श्रीवास्तव, दिनेश पाटीदार, सुरज पुरी गोस्वामी,रितुराज सिंह शक्तावत, सागर पंवार,महिपाल सिंह पंवार, सुनील वर्मा, विपिन गिरी, दीपक सुदेचा, दिलीप भाटी, सहित अन्य साथियों ने श्रद्धालुओं से कलश यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की।