सरदारपुर से पवन राठौर कि रिपोर्ट
सरदारपुर दिनांक 21/9/24 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग सरदारपुर श्रीमती मेघा पंवार द्वारा निर्माणाधीन आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय बडवेली का औचक निरीक्षण किया गया। उक्त जानकारी देते हुए अश्विनी दीक्षित मीडिया प्रभारी एसडीएम कार्यालय सरदारपुर ने बताया कि जिसके अंतर्गत भवन बनाने वाले ठेकेदार एवं साइड इंजीनियर से उक्त संबंध में मैडम ने विस्तृत चर्चाएं की। साथ ही भवन निरीक्षण पंजी एवं सैंपलिंग मशीन को भी देखा। इंजीनियर से बनने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में चर्चाएं की। इंजीनियर ने आवासीय विद्यालय कुल 15 एकड़ जमीन पर निर्माणाधीन बताया। उक्त विद्यालय में विद्यालय भवन, बालक बालिका छात्रावास, छात्रावास अधीक्षक और स्टाफ क्वार्टर ,खेल मैदान एवं बाउंड्री वॉल बनना शामिल रहेगें। इस अवसर पर बी.एस.भबर खंड स्त्रोत समन्वयक विकासखंड सरदारपुर, निर्माणाधीन ठेकेदार, इंजीनियर स्टाफ मौजूद रहे।