बदनावर। विधायक भंवरसिंह शेखावत क्षेेत्र के विकास हेतु लगातार ग्रामीण क्षेेत्रों का दौरा करते रहते है।

संवादाता अनूप जायसवाल बदनावर

बदनावर। विधायक भंवरसिंह शेखावत क्षेेत्र के विकास हेतु लगातार ग्रामीण क्षेेत्रों का दौरा करते रहते है। विधानसभा में समस्याओं के निराकरण एवं प्रस्तावित विकास कार्य की स्वीकृति हेतु विधायक भंवरसिंह शेखावत 25 तारीख कोे कलेक्टर सेे मुलाकात करेंगे। जिलाधीश से मुलाकात के दौरान मंडी में स्थाई सचिव की नियुक्ति एवं ग्राम पंचायत कानवन व तिलगारा में हुई आर्थिक अनिमितता पर चर्चा होगी।विधानसभा क्षेेत्र में अनेक विकास कार्य संबंधी चर्चा होगी।=शेखावतविधायक भंवरसिंह शेखावत ने बताया कि 25 सितंबर को धार पहुॅच कर कलेक्टर से मुलाकात करेंगे। कलेक्टर से विधानसभा क्षेेत्र में अनेक विकास कार्य संबंधी चर्चा होगी। अधिकारियों के साथ बेठक में कृषि उपज मंडी समिति में स्थाई सचिव की नियुक्ति पर ध्यान आर्कशण कराया जाएगा। बदनावर मंडी ए वर्ग की मंडियों में शामिल होने के बावजुद स्थाई सचिव की निुयक्ति नहीं होने से विकास कार्य अवरुध होते है। मंडी में स्थाई सचिव नियुक्ति को लेकर मंडी बोर्ड भोपाल से भी चर्चा की गई। जहां से 1 माह में स्थाई मंडी सचिव नियुक्ति का आश्वासन मिला है। साथ ही ग्राम पंचायत कानवन एवं तिलगारा में निर्माण कार्य में हुई आर्थिक अनिमितता को लेकर जांच दल गठित करने संबंधी चर्चा होगी। विधायक निधी से विधानसभा क्षेत्र में 26 लाख की लागत से 10 यात्री प्रतिक्षालय सोलर लाइट वाले लगाने हेतु एवं 4 लाख 41 हजार की लागत से धार्मिक स्थानों पर 7 जन सुविधा कक्ष निर्माण कार्य की स्वीकृृति पर चर्चा की जाएगी।आठ माह में विधायक शेखावात जी ने 500 समस्याएं सुनकर 400 का निराकरण किया=महेश पाटीदार विधायक मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने बताया कि विधायक भंवरसिंह शेखावत द्वारा जन भावना के अनुरुप लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया जाता है। 8 माह के विधायकी समय में 500 से अधिक लोग समस्याएं लेकर विधायक कार्यालय पहुॅचे। विधायक शेखावत के प्रयासों से 400 से अधिक समस्याओं का निराकरण किया गया। साथ क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर प्राप्त आवेदनों पर प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य स्वीकृत कर काम प्रारंभ हो गया है। विधायक शेखावतजी की विधायक निधी से अब तक 16 ग्राम पंचायतों को पानी के टेंकर प्रदाय किए जा चुके है। क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के लिए विधायक शेखावत अधिकारियों की क्लास लेते रहते है। क्षेत्र के किसानों को सिंचाई एवं घरेलू उपयोग में वोल्टेज एवं बिजली की समस्य से जुझना पडता है। किसानों की बिजली संबंधी समस्या को प्राथमिकता से हल हेतु विधायक शेखावत ने काफी प्रयास किया गया। परिणाम स्वरुप अब तक 146 विधुत टांसफार्मर लगानेे की स्वीकृति मिली है। जिस पर विधुत विभाग द्वारा काम भी शुरु हो चुका है। विधायक शेखावत से क्षेत्र की जनता को विकास को लेकर काफी उम्मीदे है। क्षेत्र में विकास कार्य की स्वीकृति विधायक बाबूजी के प्रयासों का ही परिणाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!