संवादाता अनूप जायसवाल
झोला छाप फर्जी डॉक्टर इलाज से युवक की मौत
रिर्पोटर दिपक डोडिया
बोतल से मरीज की मौत
मामला को दबाने के लिए परिजन को दिया लाखों रुपए लालच
घटना के बाद से कथित झोलाछाप हुआ रफु चक्कर
शासकीय अस्पताल बदनावर की बड़ी लापरवाही सामने आई मृतक के शव को चूहे ने कुतर दिया
एंकर। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों मे कई फर्जी डॉक्टर बिना डिग्री के मरीजों का इलाज कर रहे हैं ।डाक्टरों का यह जाल ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर बिछा हुआ है। जहां कम फीस में इलाज का वादा करने वाले ये झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं ।
ताजा मामला सामने आया
एक युवक को बुखार आने पर वह वह झोलाछाप के पास पहुंच गया जहां मलेरिया के नाम पर झोलाछाप डॉक्टर ने उपचार कर बोतल चढ़ाई गई
फर्जी झोलाछाप डॉक्टर ने मरीज को बोतल लगाते ही मरीज की मौत हो गई
बदनावर थाना अंतर्गत आने वाले एकवीरा रोड़ पर संचालित क्लिनिक पर हरिओम नायक उम्र 23 वर्ष ईटावा उत्तर प्रदेश बुखार से पीड़ित था। शनिवार को रात में करीब आठ बजे प्रायवेट प्रेक्टिस करने वाले डाक्टर देवदास दुबे के क्लिनिक पर इलाज के लिए पहुंचे
परिजन के अनुसार वहां पर डाक्टर ने तेज बुखार में बोतल लगाईं जिसके कुछ देर बाद युवक की हालात बिगड़ना शुरू हो गई।
परिजन आनन फानन में सरकारी सिविल हॉस्पिटल लेकर आए लेकिन नाइट ड्यूटी के दौरान सरकारी डाक्टर विजय नागर गौतम पुरा व प्नाराइवेट डाक्टर देवदास दुबे ने आपस में बात चीत कर उन्हें बड़नगर रेफर कर दिया बड़नगर गीता हास्पिटल ले गए जहां डाक्टरों ने बताया की मरीज की एक घंटे पहले मृत्यु हो गई परिजन वहा से वापस सरकारी हास्पिटल लाए जाहा पर पुलिस ने पंचनामा बनाकर कर मृतक शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के सुपुर्द किया
शासकीय अस्पताल बदनावर की बड़ी लापरवाही सामने आई मृतक के शव को चूहे ने कुतरने पर परिजनो मे आक्रोश है
परिजन ने डाक्टर पर लगाए लेन देन के गंभीर आरोप
मृतक कि मां ने डाक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि जो होना था हो गया आप को जितने पैसे चाहिए उतने पैसे ले लो और मामला को रफा दफा कर दो परिवार में अकेला था लड़का कमाने वाला
मृतक लड़का एकवीरा माता रोड पर परिवार के साथ रह रहा था यह व गैस चुल्हे पंखे सुधारने का काम करता था