मंत्री श्री शाह पहुंचे जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास रिंगनोद

मुकेश (धनराज) राठोड

*धार 26 सितम्बर2024/ जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री कुंवर विजय शाह गुरुवार को सरदारपुर तहसील के जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास रिंगनोद पहुंचे। उन्होंने छात्रावास का निरीक्षण कर गत दिवस हुई घटना की पूछताछ की। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए की खिड़कियों पर मच्छर जाली लगवाएं। उन्होंने घटना स्थल का भी अवलोकन किया।
इसके बाद वे घटना में दिवंगत हुए छात्रों के निवास ग्राम भीलखेड़ी और रंगपुरा पहुंचकर परिवारजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना में भावी पीढ़ी और दो घर का चिराग बुझ गया है। जिनका दायित्व बच्चों की सुरक्षा का था उन सभी संबंधितों पर कार्यवाही की जाएगी। लापरवाही करने वाले अधिकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
इस अवसर पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, संभागीय उपायुक्त बृजेश चन्द्र पाण्डे, एसडीएम मेघा पवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!