रिंगनोद के सेवानिवृत्ति वन अधिकारी पर प्राण घातक हमला कर 60 हजार लूटने वाले अपराधी को रिंगनोद पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही पकड़ कर किया खुलासा, निकाला जुलूस

मुकेश (धनराज) राठोड

48 घण्टे के अंदर रिटायर्ड वन अधिकारी के साथ हुई लुट की घटना का पुलिस चौकी रिगंनोद, थाना सरदारपुर द्वारा पर्दाफाश किया गया व लुटे गए 60 हजार रूपए नगदी व घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमारसिंह के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इन्द्रजीत बाकलवार, जिला धार के मार्ग दर्शन में एवं एसडीओपी सरदारपुर श्री आशुतोष पटेल के आरोपी नेतृत्व में लुट-चोरी पर अंकुश लगाने हेतु चलाए गए अभियान के तहत लुट के आरोपी को किया गिरफ्तार व आरोपी से किया गया लुट का माल बरामद। दिनांक 25.09.2024 को फरियादी प्रहलादसिंह पिता अर्जुनसिंह पंवार जाति राजपुत निवासी रिगंनोद, थाना सरदारपुर ने सूचना दी की में वनविभाग से सेवानिर्वत होकर घर पर रहता हूँ। मैंने अपने घर से आरडी खाते से पैसे निकालने के लिए राजगढ पोस्ट ऑफीस गया था। राजगढ पोस्ट ऑफीस से 60 हजार रूपए नगदी निकालकर अपने पेन्ट की चोर जेब में रखकर पैदल पैदल राजगढ बसस्टेण्ड पंहुचा जंहा पर बस का इंतजार कर रहा था तभी वंहा पर एक व्यक्ति मोटर सायकल लेकर आया व बोला की दादा मैं आपको जानता हूँ मैं नयापुरा रहता हूँ कहकर मुझे बोला की मैं तुम्हें रिगंनोद छोड़ दूंगा। तब मैं उसके पीछे मोटर सायकल पर बैठ गया। मोटर सायकल चालक ने लाईट आसमानी रंग का शर्ट व ग्रे कलर की पेन्ट पहन रखी थी वह व्यक्ति मुझे भट्टू बयड़ा तक मोटर सायकल से लाया व पैशाब करने का बोलकर मोटर सायकल रोकी तो मैं भी रोड़ किनारे पैशाब करने लगा इतने मैं उस मोटर सायकल चालक ने पीछे से मेरे सिर में पत्थर की मारी जिससे मैं नीचे झाड़ीयो व सोयाबीन के खेत मे गिर गया तभी वह मोटर सायकल वाला व्यक्ति मेरे उपर बैठ गया व मेरा दाहिना हाथ मरोड़कर तोड़ दिया व मेरी पेन्ट की चोर जेब में रखे नगदी 60 हजार रूपए लुट लिए व मौके से फरार हो गया था। फरियादी की सूचना पर से थाना सरदारपुर पर अपराध क्र 325/2024 धारा 309 (6) भा. न्या. सं. का पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सूचना पर से श्रीमान थाना प्रभारी महोदय निरीक्षक प्रदीप कुमार खन्ना एवं उनि जे सी निनामा एवं पुलिस चौकी रिगंनोद की टीम के द्वारा सूचना के तुरंत बाद ही तत्परता से कार्यवाही करते हुवे संदीग्धो से पुछताछ करते एवं 40-50 जगहो के सीसीटीवी फुटेज की मदद से एवं मुखबीर सूचना पर से आरोपी जामसिंह पिता बाबु भुरिया जाति भील, उम्र 40 वर्ष, निवासी बिड़पाड़ा, थाना सरदारपुर को गिरफ्तार किया गया व आरोपी से पुछताछ कर लुट के 60 हजार रूपए

नगदी एवं घटना में प्रयुक्त एक डिलक्स मोटर सायकल जप्त की गई है।

गिरफ्तार

आरोपी जामसिंह पिता बाबु मुरिया जाति भील. उम्र 40 वर्ष

किशमिश जब्त:-

सरदारपुर

  1. आरोपी द्वारा लुटे गए 60 हजार रूपए नगदी। 02.

4806 किमती करीबन 70 हजार रूपए।

आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त एक डिलक्स मोटर सायकल क्र एमपी 11 जेड ए

, निवासी बिड़पाड़ा, थाना

इनकी रही सराहनीय भूमिका उक्त आरोपीं को पकड़ने में उनि जे सी निनामा, सउनि दशरथसिंह चौहान, सउनि थानसिंह जमरा, सउनि भेरूसिंह देवड़ा सायबर सेल धार, प्रआर 649 गज्जुलाल वसुनिया, प्रआर 810 बच्चुसिंह चौहान, आरक्षक 397 योगेश निगवाल, आरक्षक 395 दिलीप बघेल, आरक्षक 488 शिवजी जी, आरक्षक 1067 अशोक, आरक्षक 702 गोरसिंह एवं सूचना संकलन आरक्षक 16 दिलीप डुडवे थाना राजगढ़, आरक्षक प्रशांत सायबर सेल धार की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!