धार जिले के नालछा थाना अन्तर्गत बगड़ी के नजदीक बैंक कर्मी से हुई लूट का खुलासा करते हुए धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह ने जानकारी देते बताया कि थाना नालाछा एवं सायबर सेल धार पुलिस टीम द्वारा 02 दिन पूर्व छोटा

रिर्पोटर अंकित राठौड़ बगड़ी

धार जिले के नालछा थाना अन्तर्गत बगड़ी के नजदीक बैंक कर्मी से हुई लूट का खुलासा करते हुए धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह ने जानकारी देते बताया कि थाना नालाछा एवं सायबर सेल धार पुलिस टीम द्वारा 02 दिन पूर्व छोटा
जामनिया रोड पर एचडीएफसी बैंक के कलेक्शन एंजेट के साथ हुई लूट में 03 आरोपियो व 01 बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए 50,000/- रुपये, 01 मोबाईल व अन्य दस्तावेज कुल मश्रुका कीमत 75,000/- रुपये को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है , घटनाक्रम अनुसार फरियादी सावन पिता सूरजमल जाती बंजारा चौहान उम्र 24 साल निवासी ग्राम पोखर बाद थाना भीकनगांव जिला खरगोन ने थाना नालछा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह आईडीएफसी बैंक घाटाबिल्लोद में कलेक्शन एजेंट का कार्य करता है व दिनांक 1 अक्टूम्बर.2024 को नालछा क्षेत्र के छोटा जामनिया, ग्राम बिल्लोद व आसपास गांव में कस्टमर से लोन की राशि लेते हुए मोटर सायकल से जा रहा था इस दौरान छोटा जामनिया आम रोड तिराहा पर दोपहर करीब 12:30 बजे अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मोटर साइकल को सामने से आकर रोक ली एवं मारपीट करते कलेक्शन के कुल 58 हजार 620 रु नगद भरा नीले रंग का बैग तथा एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन लूट कर भाग गए थे । फरियादी की रिपोर्ट पर पर पुलिस थाना में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी नालछा उप निरीक्षक राहुल चौहान के साथ-साथ सायबर सेल धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा व टीम ने घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र, ढाबा, होटलो के सीसीटीवी फुटेज चेक कर मुखबीर की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए नालछा एवं सायबर ब्रान्च धार की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर चारों संदेहियो को सराय घाट में स्थित मंदिर के पास से पकडा उनसे घटना के बारे मे पूछताछ करते चारो ने जामनिया आम रोड तिराहा पर कलेक्शन एंजेट से रुपयो से भरा बैग एवं एक मोबाईल फोन लुट करना बताया । जिन्हें मौके पर गिरफ्तार कर आरोपियो की निशादेही पर से लुटे गए रुपयो मे से पचास हजार रुपये नगद एवं फरियादी का विवो कम्पनी का एंड्राईड मोबाईल फोन जप्त किया गया ,
गिरफ्तार आरोपियो में
, विजय पिता दिनेश चौहान जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम सोडलियापुरा थाना नालछा , करण पिता सुखदेव निनामा जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम छोटा जामनिया थाना नालछा , भारत उर्फ भूरा निवास पिता राजू चौहान जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम सोडलियापूरा थाना नालछा व एक बाल अपचारी है वही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!