मुकेश (धनराज) राठौड़ धार (टाण्डा)
नगर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम में विभिन्न जगह जगतजननी माता रानी की प्रतिमा विराजमान की गई ग्राम के नरसिंह मंदिर ,अम्बेडकर कॉलोनी, बोरी रोड पेट्रोल पम्प, राठौड़ गली,सिर्वी गली,आदि जगह माताजी विराजमान कर गरबा पंडाल लगे है जिसमे ग्राम के नरसिंह मंदिर पर रोजाना अलग-अलग टोली द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जा रही है
अम्बेडकर कॉलोनी में भी प्रसिद्ध आदिवासी गायक कलाकार आनदिलाल जी भावेल द्वारा भी बढ़ चढ़ के गरबा भजन की प्रस्तुति दी जा रही है वही ग्राम के घाटी वाले शिवालय पर जगत के राजा महादेव जी का शम्भू आदेश मित्र मंडल द्वारा प्रत्येक दिन मनमोहक सिंघार व एक से बढ़कर एक भक्तो को प्रसाद वितरित की जा रही महादेव जी भक्तो को प्रत्येक दिन माताजी के अलग अलग रूप मे दर्शन दे रहे ,नगर में रात्रि के समय सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही ग्राम में ग्रामीण क्षेत्र ग्रामीण टाण्डा पहुच रहे गरबा पंडालो में गरबा नृत्य देखने को |
वही टाण्डा थाना प्रभारी श्री कमलेश सिंगार द्वारा मय फ़ोर्स के साथ गरबा पंडाल में पहुच कर (में हु अभिमन्यु ) अभियान के तहत महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे , नशा , दहेज , अश्लीलता , अशिक्षा , के बारे में जानकारी दी गई । किसी भी महिलाओ को किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 के बारे में जागरूक किया व संबंधित जानकारीया दी व थाना प्रभारी द्वारा हर पंडालओ में में हु अभिमन्यु की जानकारी हेल्पलाइन का बड़ा बेनर लगाया गया | व टाण्डा पुलिस द्वारा त्योहार को देखते हुवे क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही |