देश के 10 प्रमुख राज्यों में विभिन्न अपराधों का मोस्ट वांटेड अपराधी साथियों के साथ पकड़ाया

मुकेश (धनराज) राठौड़ धार (टाण्डा)

देश के 10 प्रमुख राज्यों में विभिन्न अपराधों का मोस्ट वांटेड अपराधी साथियों के साथ बगोली के घने जंगल से टांडा , बाग पुलिस और साइबर क्राइम ब्रांच टीम की सयुक्त कार्यवाही में धराया,
धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अंतराज्यीय कुख्यात नकबजन भारत पिता भंवरसिंह भील निवासी ग्राम बगोली थाना टांडा जिला धार को थाना टांडा पुलिस को गिरफ्तार करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता। बदमाश पर देश के विभिन्न राज्यो लगभग 70 से अधिक नकबजनी के अपराध पंजीबद्ध है, जिसमें कई राज्यों की पुलिस को बदमाश की तलाश थी।
अंतराज्यीय गिरोह के सरगना भारत भील निवासी बगोली को गिरफ्तार करने में थाना टांडा पुलिस को मिली सफलता
10 राज्यों की पुलिस को थी सरगर्मी से आरोपी भारत भील की तलाश आरोपी भारत भील व उसका साथी सुरेश भील निवासी गडरावद भी है मोस्ट वान्टेड व म.प्र. के चार जिलों से फरार
आरोपी अपनी करीबन 10 टीम के साथ करता था कई राज्यों में जाकर चोरी व नकबजनी की घटनाए। आरोपी ने पुछताछ में करीबन 70 नकबजनी की वारदात को अंजाम देना कबूला।
दिगर राज्यों के 23 मामलों में था मोस्ट वान्टेड।
ग्राम बगोली के कुख्यात व मोस्ट वान्टेड फरार आरोपी भारत पिता भंवरसिह भील निवासी बगोली द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर आन्ध्रप्रदेश, छतीसगढ़, कनार्टक, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाड्डु, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, असम में संगीन अपराध चोरी, नकबजनी आदि की घटना कारित करता था व अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम बगोली थाना टांडा के जंगल में फरारी काटता था। आरोपी भारत भील की गिरफ्तारी हेतु समय-समय पर पुलिस ‌द्वारा दबिश दी गयी किन्तु आरोपी भारत भील जंगलों की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर फरार हो जाने में कामयाब हो जाता था तथा लगातार बंगोली के घने जंगल में रहकर फरारी काटकर अपने साथियों की टीम बनाकर अलग अलग राज्य में चोरी व नकबजनी करता था।
उपरोक्त कुख्यात व मोस्ट वान्टेड आरोपी भारत भील निवासी बगोली द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कई राज्यों में जाकर चोरी नकबजनी की घटना की थी आरोपी की गिरफ्तारी पर सभी राज्यों द्वारा अलग-अलग इनाम की घोषणा की गयी थी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा आरोपी भारत भील व उसके साथीयों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार व एसडीओपी कुक्षी सुनिल गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी टांडा निरीक्षक कमलेश सिंगार को निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक श्री कमलेश सिंगार के कुशल नेतृत्व में आरोपी भारत की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया लगातार मानिटरिंग व सायबर शाखा की मदद लेते दिनांक 10.10.2024 व 11.10.2024 की मध्य रात्रि में मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि मोस्ट वान्टेड आरोपी भारत पिता भंवरसिह भील निवासी बगोली का अपने साथीयों के साथ बगोली के घने जंगल में छिपकरबैठा है व फरारी काट रहा है। मुखबीर की सुचना पर त्वरित व विधिसंगत कार्यवाही करते हुए थाना बाग पुलिस तथा गठित की हुई टीम के साथ ग्राम बगोली के घने जंगल में दबिश दी गयी व आरोपी भारत पिता भंवरसिंह भील निवासी बगोली व उसके साथी सुरेश पिता रूपसिंह भील निवासी गडरावद, रितेश पिता मोहब्बत भील निवासी बगोली को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी भारत भील के पास एक 12 बोर की बन्दुक एक नाल, एक जिन्दा कारतुस तथा आरोपी सुरेश भील के पास एक 12 बोर का देसी क‌ट्टा व एक जिन्दा कारतूस मिला जो अवैध थे तथा घटनास्थल से एक चोरी की मोटरसायकल जप्त की गयी। आरोपी भारत भील व सुरेश भील के पास अवैध हथियार पाये जाने से आरोपीयों के विरुध्द थाना टांडा पर 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम

1 भारत पिता भंवरसिंह भील निवासी थाना बगोली थाना टांडा जिला धार

2.सुरेश पिता रुपसिह भील निवासी ग्राम गडरावद थाना टांडा जिला धार

  1. रितेश पिता मोहब्बत भील निवासी बगोली थाना टांडा जिला धार

सराहनीय कार्य निरीक्षक कमलेश सिंगार सउनि जितेन्द्र, सउनि योगेन्द्र, प्र.आर. गंगाराम प्रआर मनोजकुमार, आर. मनीष, नीरज, आकाश, गोवर्धन, विनोद, सुनिल पंवार व थाना प्रभारी बाग श्री कैलाश चौहान व टीम तथा सायबर शाखा धार सउनि भैरुसिह देवडा व टीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!