संवादाता अनूप जायसवाल
श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज की ओर से 15 अक्टूबर को बदनावर में धूमधाम से आराध्य देव 1008 संत टेकचंदजी महाराज की शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं यात्रा के धर्मशाला पहुंचने के बाद महाआरती की जाएगी। इसकी तैयारियां चल रही हैं।
शोभायात्रा की तारीख और समय
समाज अध्यक्ष अजय परमार ने बताया कि समाज के आराध्य देव टेकचंदजी महाराज का समाधि उत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाजजनों की ओर से महोत्सव पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा 15 अक्टूबर मंगलवार को दोपहर 3 बजे नगर के सावरकर मार्ग में स्थित नरसिंह मंदिर से बैंड बाजों और ढोल-ढमाके के साथ शुरू होगी।
राठौड़ समाज धर्मशाला में होगी महाआरती
जो नगर के मार्गों से होते हुए महात्मा गांधी मार्ग में स्थित राठौड़ समाज धर्मशाला पहुंचेगी। जहां पर टेकचंदजी महाराज की महाआरती की जाएगी। बाद में समाजजनों का स्वरुचिभोज का आयोजन रखा गया है। उधर, ग्राम बिडवाल में भी श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज की ओर से आराध्य देव टेकचंदजी महाराज का समाधि उत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर बिडवाल में 16 अक्टूबर चल समारोह निकाला जाएगा। वहीं, ग्राम नागदा में स्थित टेकचंदजी महाराज के मंदिर में भी आयोजन होंगे ।