सरदारपुर से पवन राठौर की रिपोर्ट
आज दिनाक 24/10/2024 को ग्राम मोकजीपाडा उपस्वास्थ्य केंद्र पदमपुर में मलेरिया मास सर्वलांस कैंप का आयोजन किया गया! जिसमें भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मलेरिया मास सर्विलेंस केम्प का आयोजन किया गया! जिसमें प्रत्येक लोगों की मलेरिया जांच की गई! इस दौरान लोगों को वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के बचाव ,उपचार, निदान की जानकारी प्रदान की गई! साथ ही जन समुदाय को मच्छरदानी में नीम की पत्तियों का धुआं करने ।आसपास साफ- सफाई रखने की जानकारी बताई गई तथा उपस्थित लोगों को यह बताया गया कि बुखार आने पर खून की जांच करवाना तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता से भेंट करना शासकीय अस्पताल में जाने की जानकारी दी गई। इस केम्प का मुख्य उद्देश्य ग्राम मोकजीपाडा की संपूर्ण जन समुदाय की मलेरिया जांच की जाना है ताकि मलेरिया संक्रमण को रोका जा सके। इस दौरान मलेरिया किट से 118 जांच की गई जिनके परिणाम नेगेटिव पाया गया। इस कैंप में डॉक्टर प्रदीप मालवीय मेडिकल ऑफिसर, प्रभा गामड़ आशा सुपरवाइजर, राजेंद्र चौहान लैब टेक्नीशियन, संजू बुंदेला सि एच ओ, जमुना जामनिया एएनएम, आशा कार्यकर्ता-नूरी खराड़ी, फुलवंती रावत, किरण कटरा, राजू गुड़िया, लक्ष्मण चौहान शिक्षक, प्रभु लाल डोडियार शिक्षक, लक्ष्मण गामड़ आदि कर्मचारी उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी मलेरिया निरीक्षक जितेंद्र चौधरी द्वारा प्रदान की गई।