सरदारपुर से पवन राठौर कि रिपोर्ट
धार के सरदारपुर मे गाय गोहरी पर्व बडे ही धुमधाम से मनाया गया , दिपावली के एक दिन बाद प्रति वर्ष मनाये जाने वाला यह पर्व पर सरदारपुर के गवलीपुरा मे पड़वा पर गाय गोहरी पर्व पर मन्त्र धारीयाँ ने मंदिर मे पुजा पाठ कर ठोल के साथ गोहरी पड़ने के लिए पहुंचे थै वही गायोँ मोरपंख कलर व हार से सजाया कर सेंकडों की संख्या मे गायो के इकठ्ठा किया गया था जेसे ही मन्नत धारी पहुंचे एक साथ सभी गायों को छोड़ दिया गया मन्नत धारी जेसे ही निचे लेटे उनके उपर सेंकडों गाय निकल गई जिसे देखने के लिए बडी़ सख्या मे महिला पुरुषों के साथ बच्चे पहुंचे वही इस मौके पर जनप्रतिनिधि भी पहुंचे थे
बडो ने बडो को एक दुसरे को गले लगा कर बधाई दी तो वहीं छोटो ने बडों के पैर छुकर आशिर्वाद लिया बताया जाता है की गवलीपुरा मे यादव समाज के द्वारा पुरानी परमपरा को कई वर्षों से निभाया जा रहा है।