संपादक दिपक डोडिया बदनावर
बदनावर थाने के टीआई दीपक सिंह चौहान समेत कानवन थाने के टीआई रामसिंह राठौड़ का तबादला हो गया है। अब उनकी जगह नए थाना प्रभारी की पदस्थापना के आदेश बुधवार देर रात एसपी मनोज कुमार सिंह ने जारी किए हैं। जानकारी अनुसार बदनावर पुलिस थाने में पदस्थ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान का तबादला बदनावर से थाना प्रभारी राजगढ़ किया गया है।उनकी जगह धामनोद के थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाहा अब बदनावर के थाना प्रभारी होंगे। क्षेत्र के कानवन पुलिस थाने के टीआई रामसिंह राठौड़ का भी तबादला मांडव हो गया है। वे मांडव के थाना प्रभारी होंगे। उनकी जगह मांडव थाने के टीआई अभय नेमा कानवन थाने के नए टीआई होंगे। इसके अलावा रक्षित केंद्र धार के अनिल कुमार जादव को गंधवानी थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
वही गंधवानी थाने के निरीक्षक कैलाश बारिया को रक्षित केंद्र धार भेजा गया है। राजगढ़ थाने के प्रभारी संजय रावत को रक्षित केंद्र धार और संतोष कुमार दूधी को रक्षित केंद्र धार से भेजकर धामनोद थाने का प्रभारी बनाया गया है। टीआई मनोज कुमार सिंह ने आठ थानों के थाना प्रभारी की अदला बदली की है।
गुंडे बदमाशों में था खोंफ, कई बड़ी कार्रवाई की
टीआई चौहान का कार्यकाल यहां सफल माना जाता है। अवैध धंधों के अलावा गुंडे बदमाशो पर लगाम लगाने के मामले में सफल रहे। वही थाना अंतर्गत हुए अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में भी उन्हें हमेशा सफलता मिली। अवैध शराब तस्करों को पकड़ने, लाखो का गांजा जब्त करने के साथ ही ड्रग्स के खिलाफ उन्होंने बड़ी कार्रवाई की थी।
इसी तरह कानवन थाने के टीआई रामसिंह राठौर भी अपने कार्यकाल में अंधेक़त्लो कि गुत्थी सुलझाने में कामयाब रहे। वही अवैध शराबखोरी को लेकर उन्होंने कई बड़ी कार्रवाई की। उनके स्थान पर कानवन थाने पर आए टीआई अभय नेमा ने आज पदभार भी ग्रहण कर लिया है। कल बदनावर थाने के नए टीआई अमित सिंह कार्यभार संभालेंगे।