रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्टर
मध्य प्रदेश विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 4 नवंबर से 9 नवंबर 2024 तक न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत 8 नवंबर शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेक्टर भवन बड़ी स्कूल के पीछे रिंगनोद में विधिक जागरूकता तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें निरंजन कुमार पांचाल प्रथम जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सरदारपुर, राधाकिशन मालवीय द्वितीय जिला न्यायाधीश सरदारपुर, कमल किशोर वैष्णव अध्यक्ष अभिभाषक संघ सरदारपुर, अधिवक्ता दिलीप वसुनिया, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक श्रीमती पवन सोलंकी, सहायक विस्तार अधिकारी सुरेश जमरे, पंचायत समन्वयक अधिकारी सुंदरलाल चौहान, ग्रामीण विकास अधिकारी अजय तोमर, क्षेत्र की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल की किशोरी बालिकाएं एवं ग्राम पंचायत स्टाफ मौजूद रहा।
मुख्य अतिथि श्री पांचाल द्वारा उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को विधिक सहायता के संबंध में जानकारी प्रदान की गई एवं बच्चों को पास्को एक्ट के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही उन्होंने उपस्थित बालिकाओं के मनोबल बढ़ाने हेतु बताया कि आप जो लक्ष्य रखें वह बड़ा लक्ष्य रखें एवं उसे पाने हेतु उसकी समस्त जानकारी एकत्रित करने के बाद उसकी तैयारी शुरू करें।
आभार महिला बाल विकास पर्यवेक्षक श्रीमती पवन सोलंकी ने माना।