“*राजोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,लगभग 10 लाख रूपये के गांजे के पौधे(दो क्विंटल-160 नग) जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार, मक्का और अदरक के बीच लगा रखा था गांजा “

राजोद से पवन राठौर कि रिपोर्टर

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इन्द्रजीत बाकलवार एवं श्रीमान sdop महोदय सरदारपुर श्री आशुतोष पटेल के मार्ग दर्शन में राजोद पुलिस की टीम द्वारा आरोपी के खेत पर दबीश देकर खेत में लगी मक्का व अदरक की फसल के बीच बीच में उगाकर अवैध गांजे के कुल 160 नग हरे पौधें, कुल वजन 210 किलोग्राम एवं कीमती करीबन दस लाख रूपये के जप्त कर आरोपी छगन पिता भागीरथ वसुनिया जाति भील निवासी ग्राम गोन्दिखेडा ठाकुर को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। दिनांक 09.11.2024 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम गोंदीखेड़ा ठाकुर हनुमंत्या भेरूजी कच्चे रोड़ के नाले के पास छगन पिता भागीरथ वसुनिया जाति भील के खेत से गांजे के पौधे बरामद किए गए। अपराध पंजीबद्ध किया गया।

➡️ सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी राजोद हिरूसिंह रावत, उनि विक्रमसिंह देवड़ा, सउनि. पी.एस. डामोर, सउनि. रमेशचन्द्र भाभर, आर. 1043 मोहित सेन, आर. 1010 रोहित नागर, आर. 298 मेहन्द्रसिंह वसुनिया, 712 रितेन्द्र राजवात, 1127 हीना खराड़ी, सैनिक 157 प्रकाश बैरागी का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!