आवला नवमी पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हनुमानजी का हुआ मनमोहक श्रृंगार, लगा छप्पन भोग, हजारों श्रद्धालुओं ने की महाप्रसादी ग्रहण

मुकेश (धनराज) राठौड़ धार (टांडा)

टांडा(धार)- सामाजिक समरसता समिति के द्वारा आवला नवमी के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन खेड़ापति हनुमान मंदिर पर धूमधाम से किया गया। अन्नकूट महोत्सव को लेकर मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया। हनुमानजी का मनमोहन श्रंगार किया गया। प्रभु श्री राम जी कि रंगोली के माध्यम से भव्य आकृति बनाई। वही परिसर में समिति के द्वारा महापुरुषों की तस्वीर लगाकर आज की युवा पीढ़ी को जानकारी दी गई ,शाम 6 बजे हनुमानजी की महाआरती उतारी गई। ग्राम के समस्त समाज के वरिष्ठजनो द्वारा अलग अलग -आरती की थाल लेकर भगवान की आरती उतारी। तत्पश्चात हनुमानजी को छप्पन भोग लगाया गया एवं प्रसादी का वितरण किया गया। साथ ही पांडाल को भी सजाया गया। वही भंडारे में नगर सहित आस पास के हजारो श्रद्धालुओं ने अन्नकूट की महाप्रसादी ग्रहण की। परिसर में महिलाओ एवं पुरुषो के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक वर्ष अन्नकूट का आयोजन सामाजिक समरसता समिति के द्वारा भव्य रूप से किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!