मुकेश राठौड़ (धनराज) धार (टाण्डा)
नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक ग्रामिण जोन इंदौर श्री अनुराग द्वारा अवैध मादक पदार्थों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य मे धार जिले के पुलिस कप्तान श्री मनोजकुमार सिंह के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री इन्द्रजीत बाकलवार एवं एसडीओपी कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना टाण्डा प्रभारी श्री कमलेश सिंगार द्वारा टिम गठित की गई थी दिनांक 14.11.2024 को उप निरीक्षक भूपेन्द्र खरतिया को विश्वसनीय मुखबीर ने हाजीर थाना आकर सुचना दी की छगन पिता रतन भील निवासी जाली ने अपने खेत में गांजे के पौधे लगा रखे है मुखबीर सुचना पर थाने के उप निरीक्षक भुपेन्द्र खरतिया ने टिम के साथ ग्राम जाली मे संदेही छगन के खेत की तलाशी ली जिसके कपास के खेत मे गांजे के छोटे बड़े कुल 160 पौधे वजन 203 कि.ग्रा. पाये गये जिसकी अनुमानित किमत 20,30,000/- रुपये उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी टाण्डा श्री कमलेश सिंगार उप निरीक्षक भुपेन्द्र खरतिया सउनि जितेन्द्र साकला, सउनि योगेन्द्र मावी, प्र.आर.812 अर्जुनसिंह मौर्य आर.593 विनोद, आर. 1097 सिध्दार्थ, आर. 964 आकाश, आर. 980 राहुल, आर. 987 राहुल, आर. 246 अनिल बिसी, म.आर. 1104 उषा का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक धार द्वारा उक्त सराहनीय कार्य के लिए पृथक से नगद ईनाम देने कि घोषणा की