रिंगनोद से पवन राठौर की रिपोर्ट
रिंगनोद के प्राचीन नागेश्वरी माता मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का हुआ आयोजन , हजारों श्रद्धालुओं ने की,मां की प्रसादी ग्रहण “
प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी रिंगनोद के अति प्राचीन श्री नागेश्वरी माता मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली के अवसर पर रखा गया था जिसमें रिंगनोद के सर्वधर्म श्रद्धालुओं ने हजारों की संख्या में महिलाओं, युवाओं, बच्चों ने शामिल होकर माता रानी की अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की।
चमत्कारी मां नागेश्वरी माता मंदिर में विराजित मां के दर्शन हेतु सुबह से ही भक्तजनों का सिलसिला दिन भर जारी रहा।
नागेश्वरी मंदिर अन्नकूट उत्सव समिति के सदस्यगण दिन भर धार्मिक आयोजन एवं व्यवस्था में जुटे हुए थे।