रिंगनोद से पवन राठौर की रिपोर्ट
आज दिनांक 29 नवंबर 2024 शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिंगनोद पर जिला अंधत्व निवारण समिति धार एवं शंकरा नेत्र चिकित्सालय इंदौर तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ धार के संयुक्त तत्वावधान में डॉक्टर सौरभ बोरासी नेत्र रोग विशेषज्ञ धार एवं डॉक्टर शीला मुजाल्दा मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सरदारपुर के मार्गदर्शन में नि: शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन रखा गया , जिसमें 68 नेत्र रोगियो का नेत्र परीक्षण डॉ सतीश पाराशर नेत्र चिकित्सा सहायक सरदारपुर द्वारा किया गया जिसमें 28 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया जिन्हें निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण हेतु शंकरा नेत्र चिकित्सालय इंदौर बस द्वारा भिजवाया गया।
सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर ऋषभ सतपुड़ा एवं डॉक्टर शिवम जांगड़े मेडिकल ऑफिसर रिंगनोद द्वारा किया गया।
शिविर में श्री दंगल दास बैरागी , श्री ईश्वर सिंह भंवर सुपरवाइजर, श्रीमती संतोष व्यास, श्रीमती धापू परमार एवं समस्त आशा सहयोगी तथा अस्पताल स्टाफ का सहयोग रहा।