रिंगनोद में साइबर अपराध जागरूकता एवं नशा मुक्ति अभियान कार्यशाला का हुआ आयोजन “श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार, द्वारा जारी साइबर अपराध जागरूकता एवं नशा मुक्ति

रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट

” रिंगनोद में साइबर अपराध जागरूकता एवं नशा मुक्ति अभियान कार्यशाला का हुआ आयोजन “
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार, द्वारा जारी साइबर अपराध जागरूकता एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत जारी आदेश के पालन मे आज दिनाँक 05.12.24 को श्रीमान एस डी ओ पी महोदय सरदारपुर विश्वदीप परिहार एवं थाना प्रभारी श्री प्रदीप खन्ना साहब के मार्गदर्शन मे आज चौकी रिंगनोद के चौकी प्रभारी गुलाब सिंह भयड़िया की टीम द्वारा ज्योति विद्या पीठ हाई स्कूल रिंगनोद मे साइबर अपराध जागरूकता एवं नशामुक्ति जारूकता अभियान के तहत समस्त प्यारे छात्र छात्राओं एवं सम्मानीय शिक्षक गणों को साइबर से सम्बंधित बढ़ रहे अपराधों के बारे मे विस्तृत से समझ गया की कोई भी सोशल प्लेटफॉर्म पर अनजान व्यक्ति से किसी भी हालत मे दोस्ती न करें, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आदि कोई भी निजी जानकारी साझा न करें तथा साइबर से सम्बंधित कोई संदेह होने पर अपने घर वालों को, शिक्षको तथा नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सम्पर्क करने को कहा गया एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान जैसे आर्थिक, शारीरिक, पारिवारिक हानि तथा शिक्षा मे कमी, घर मे लड़ाई झगडे आदि के बारे में भी विस्तृत बताया गया तथा चौकी प्रभारी भयड़िया नें यह भी बताया की कार्यक्रम मे उपस्थित सभी प्यारे स्टूडेंट को अपने अपने माता पिता को इस जागरूकता अभियान के बारे में बताने को कहा तथा इस अभियान की शपथ भी दिलाई गई है ¡ स्कूल संचालक श्री नारायण पाटीदार, प्राचार्य कुरैशी सर एवं समस्त शिक्षक गणों द्वारा इस अभियान की रिंगनोद पुलिस की कार्यवाही को सराहा गया!
इस जागरूकता अभियान मे चौकी प्रभारी जीएस भयड़िया, प्र आर गोरसिंग,आरक्षक शिव,दिलीप,अशोक, नंदराम उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!