“घायल सांड की सेवा करके रिंगनोद के कुछ व्यक्तियों ने मिशाल पेश कि, जटिल ऑपरेशन के लिए स्वयं के ख़र्च से विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय नागौर राजस्थान लेकर गये “

रिंगनोद से पवन राठौर की रिपोर्ट

आज जहां इंसान इंसान के दुख दर्द में मुंह फेर लेता है वही कुछ जीव प्रेमियों द्वारा जीव की पीड़ा को दूर करने के लिए अपने सारे काम भूलाकर सेवा कार्य में लग जाता है।
ऐसा ही माजरा रिंगनोद में देखने को मिला।
5 दिसंबर 2024 की रात्रि 8:00 बजे टांडा रोड स्थित टोल टैक्स के समीप अज्ञात वाहन ने लावारिस सांड ( नंदी ) को जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया था। सूचना मिलने पर हरिराम पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार, कैलाश पाटीदार एवं अन्य जीव दया प्रेमियों ने सांड को गंभीर अवस्था में रात्रि में ही पशु चिकित्सालय रिंगनोद लाकर इलाज करवाया। पशु चिकित्सक डॉक्टर दीपक बामनिया, डॉ दिनेश बघेल एवं स्टाफ ने अस्पताल पहुंचकर जीव दया व्यक्तियों की प्रशंसा कर इलाज शुरू किया। लगातार तीन दिनों तक उपचार के पश्चात स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ किंतु संसाधनों की कमी एवं रीड की हड्डी के चोट के कारण नंदी के लगभग लकवा ग्रस्त हो चुके पिछले भाग जिस वजह से सांड के खड़े होने एवं भार लेने में असमर्थता होने की वजह से जीव दया प्रेमियों द्वारा सहयोग राशि एकत्रित कर स्वयं के खर्चे से गौ सेवा के लिए लाखों लोगों की आस्था केंद्र, विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय स्थल नागौर गौशाला राजस्थान वाहन क्रमांक MP – 11 ZJ 4047 से ग्राम पंचायत एवं पुलिस विभाग को सूचित कर अनुमति पत्र प्राप्ति के पश्चात समुचित इलाज हेतु ले जाया गया ।
जीव दया प्रेमियों की इस मिसाल से क्षेत्र में सर्वत्र प्रशंसा हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!