सरदारपुर से पवन राठौर कि रिपोर्ट
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई
कैलाशपुर में प्राचार्य और शिक्षकों को बांधकर पिटाई करने और छतरपुर में छात्र द्वारा प्राचार्य को गोली मारकर हत्या करने जैसी जघन्य घटना के विरोध में मंगलवार शाम को SDM महोदया श्रीमती आशा परमार सरदारपुर को मुख्यमंत्री/राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया एव दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई इस अवसर पर वरिष्ठ प्राचार्य श्री जे पी मांधन्या,श्री लोधी साहब , श्रीमती सोना मोरे संगठन के प्रमुख पदाधिकरी सुनिल संचेति, डा. शिरीन कुरेशी , गौरव निगवाल ,लाभु चारण, विष्णु रघुवंशी , रमेश निनामा, अनोखी लाल चौधरी,राजपाल सिंह राठौर , सादिक कुरैशी, रामप्रसाद बाजपेई , अरविन्द भावसर , अश्विनी दीक्षित,बसंत पंचोली,आशा वैष्णव, वर्षा पंवार सहित समस्त शिक्षक उपस्थित थे ।