श्रीकृष्ण रूक्मिणी हरण स्थली मां अमका झमका मंदिर अमझेरा पर खाटू श्याम भगवान की भजन संध्या आयोजित माताजी को लगाये 56 भोग

अमझेरा से पवन राठौर कि रिपोर्ट

अमझेरा – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर गीता जयंती के पावन पर्व के उपलक्ष्य में भगवान श्रीकृष्ण रूक्मिणी हरण स्थली माता अमका-झमका तीर्थ अमझेरा पर बुधवार को शासन स्तर पर खाटू श्याम भगवान की भजन संध्या का आयोजन किया गया! जिसमें गायक कलाकार पूजा पटेल (इटारसी) व संजयसिंह चौहान ( सांवेर ) के द्वारा सुमधुर भजन प्रस्तुत किये गये जिससे उपस्थित श्रोतागण झुम उठे । अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत आज गीता जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर गीता के उपदेश के बारे में तथा कर्म प्रधानता के बारे में बताया गया! इस मौके पर खाटू श्याम भगवान का दिव्य दरबार सजाया गया एवं अखण्ड ज्योत में श्रद्धालुओं के द्वारा आहुति डाली गई एवं बाबा के जयकारे लगाये गये । कार्यक्रम की शुरूआत खाटू श्याम भगवान के पूजन के अतिथियों द्वारा की गई, जिसमें पूर्व विधायक बेल सिंह भूरिया, सुरेंद्र सिंह पटेल मिंडा विधायक प्रतिनिधि,
श्रीमती नेहा शुभम दीक्षित जनपद सदस्य, कमल यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य धार,
श्रीमती मनु बाई शिवम मकवाना सरपंच अमझेरा,एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजीस्ट्रेट धार अश्विनी रावत,आशा परमार एस डी.एम. सरदारपुर,
मलखानसिंह कुशवाह सीईओ जनपद पंचायत सरदारपुर,मुकेश बामनिया तहसीलदार सरदारपुर,पंकज यादव नायब तहसीलदार अमझेरा,प्रकाश राठौड़,राजेन्द्रकुमार शर्मा सहीत अन्य प्रशासनिक अधिकारी/ कर्मचारी व समिति के सदस्य सहीत श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अश्विनी दीक्षित मिडीया प्रभारी एसडीएम कार्यालय सरदारपुर के द्वारा किया गया । इस अवसर पर मंदिर परिसर को फुल मालाओं एवं गीता के श्लोक लिखे फ्लेक्स व आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गई साथ ही मांॅ अमका-झमका विकास समिति के द्वारा माताजी को 56 भोग अर्पित किये गये एवं महाआरती उतारकर प्रसादी का वितरण किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!