“पर्यावरण प्रदूषण का संदेश लेकर निकले साइकिल यात्री का रिगनोद में हुआ स्वागत “

रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट
रिंगनोद/ अलीराजपुर के रहने वाले साइक्लिस्ट अंकुर तंवर जो वर्तमान में पुणे महाराष्ट्र में प्राइवेट कंपनी में मैनेजमेंट के पद पर कार्यरत होकर 3 दिसंबर को पुणे से ग्यारह सो किलोमीटर की सायकल यात्रा पर निकले हैं, जो 15 दिनों की यात्रा पूरी कर अपने ग्रह नगर अलीराजपुर पहुंचेंगे, जहां चामुंडमाता मालवाई(अलीराजुर) के दर्शन कर अपनी यात्रा पूरी करेंगे। इसके पूर्व शनिवार को अंकुर तंवर रिंगनोद पहुंचे जहां उनका हुकमीचंद धोका के निवास पर पुष्पहारो से स्वागत किया गया। साइकल यात्रा का उद्देश्य क्या है, तो बताया की कोरोना काल में ज्याद कोई जनहानि ना होकर यह बीमारी जल्द खत्म हो जायेगी तो पुणे से साइकल यात्रा कर रास्ते में आने वाली सभी शक्तिपीठ पर रुककर देवी दर्शन करूंगा, ओर जनता को साईकिल यात्रा के माध्यम से पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने ओर बचाव का संदेश दे रहे हैं। उन्होने आधे घंटे की बातचीत में कई पहलुओं पर चर्चा की, अंकुर तंवर हस्त रेखा और पत्रिका मिलना में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। स्वागत के दौरान हुकमीचंद धोका, अशोक धोका, श्याम माहेश्वरी, हेमंत जैन, शरीफ खान पठान, बबला परिहार, विनोद धोका, सुनील माहेश्वरी, तुषार धोका आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!