राजगढ़ से पवन राठौर कि रिपोर्ट
शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल राजगढ़ में एसडीएम श्रीमती आशा परमार ने कहा,
कक्षा पहली से पांचवी तक विद्यार्थियों को बांटे स्वेटर, मोजे एवं स्कार्प
राजगढ़। गुरूदेव की प्रेरणा से ट्रस्ट द्वारा जन उपयोगी कार्य किए जा रहे हैं। वह सही दिशा में किया गया प्रयास हैं। मानव-सेवा एवं प्राणी मात्र के कल्याण की भावना के साथ किए गए कार्य से मनुष्य को पूण्यार्जन की प्राप्ति होती हैं। जो उसके लिए आने वाले भव में उपयोगी होती हैं। द डायमंड वर्ल्ड फाउंडेश न ट्रस्ट द्वारा विद्यार्थियों के लिए उनी वस्त्र बांटने का कार्य किया हैं। वह अनुकरणीय है। इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।
उक्त बातें सोमवार को मेला मैदान स्थित शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय में द डायमंड वर्ल्ड फाउंडेषन ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम सरदारपुर श्रीमती आशा परमार ने कहीं। संस्था द्वारा ठंड से राहत के लिए ताराबाई केशरचंद जैन की स्मृति में पहली से पांचवी तक की छात्राओं को मोजे, स्वेटर और स्कार्प बांटे गए। वरिष्ठ अध्यापिका संगीता पाठक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विषेष अतिथि अमीझरा तीर्थ ट्रस्टी राजेष कामदार, ट्रस्टी सुनील संघवी, ऋषभदेव मोतीलाल ट्रस्टी सुशिल कुमार जैन, फाउंडेषन ट्रस्ट कोषाध्यक्ष संदीप जैन नाकोड़ा थे।
परोपकार के कार्य किए जा रहे!
विषेष अतिथि एवं अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र जैन ने कहा कि संस्था द्वारा युवाचार्य श्री विश वरत्न सागर सूरिष्वरजी की प्रेरणा से लगातार तीन वर्षाे से धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में परोपकार के कार्य किए जा रहे हैं। इस वर्ष संस्था द्वारा स्कूल में प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों को वस्त्र वितरण किए गए हैं। अतिथि अमीझरा तीर्थ ट्रस्टी राजेश कामदार ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा मानवसेवा एवं जनहितेषी कार्य का संचालन करना सराहनीय हैं। परिवार की पुण्य स्मृति में इस प्रकार के कार्यो को निष्पादित करना दिवंगतों को सच्ची श्रद्धांजलि हैं। पत्रकार परिवार द्वारा किए गए कार्य की जितनी अनुमोदना की जाए। वह कम हैं। इनके द्वारा पूर्व भी नगर के 22 आंगनवाड़ियों में बच्चों की उपयोगी सामग्री एवं ज्ञानार्जन के लिए खिलौने वितरित किए गए थे। शीत ऋतु में ऊनी वस्त्र बच्चों के लिए काफी मददगार होंगे। आगामी दिनों में निराश्रित लोगों के लिए भी कार्य करने का लक्ष्य हैं। इस अवसर पर शिक्षिका अनीता चौधरी, संगीता भट्ट, सपना भायल, दिनेश उईके, अनील बामनिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विकासखंड योग प्रभारी अश्विनी दीक्षित ने किया। आभार विद्यालय के व अ विष्णु रघुवंषी ने माना। फोटो – कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को उनी वस्त्र बांटते हुए अतिथिगण।